Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Air Flight service from Purnea airport starts soon CM Nitish Kumar serious regarding 2025 assembly election

पूर्णिया से हवाई सेवा को नीतीश ने किया ‘टेकऑफ’, नजर 2025 चुनाव पर, कितना लाभ मिलेगा?

सीएम ने बैठक कर साफ संदेश दिया है कि अब और देर बर्दाश्त नहीं। सीएम ने बकायदा एरियल सर्वे भी किया। पूर्णिया में हालिया छह माह में अडानी सरीखी कंपनी समेत दर्जनों कंपनियों से 400 करोड़ का निवेश किया है। पूर्णिया एयरपोर्ट निवेश के मार्ग को भी प्रशस्त करेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, धीरजSun, 25 Aug 2024 04:42 AM
share Share

बिहार के पूर्णिया से हवाई सेवा को सीएम नीतीश कुमार ने टेकऑफ कर लिया है। सपना सच होने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। पीएम पैकेज 2015 में पूर्णिया एयरपोर्ट नौ साल से कभी जमीन अर्जन तो कभी रोड कनेक्टिविटी के नाम पर कागजों से बाहर नहीं निकल पाया। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन शुरू हुआ। लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने एयरपोर्ट जल्द शुरू होने का जनता को भरोसा दिया। अफसोस एयरपोर्ट लैंडिंग मोड में ही रहा। मगर सीएम ने पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे पर उच्च स्तरीय बैठक कर पूर्णिया से हवाई सेवा को अब टेकऑफ कर लिया है। माना जा रहा है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान रहते हुए नीतीश सरकार पूर्णिया एयर पोर्ट को लेकर काफी एक्टिव है। इसका लाभ चुनाव में एनडीए को मिलेगा।

सीएम ने बैठक कर साफ संदेश दिया है कि अब और देर बर्दाश्त नहीं। सीएम ने बकायदा एरियल सर्वे भी किया। उन्होंने माना कि लोगों को यहां से चार घंटे का सफर कर बागडोगरा जाना होता है। समय और धन खर्च होता है। पूर्णिया से हवाई यातायात शुरू होने पर पूर्णिया, कोसी के साथ भागलपुर प्रमंडल के लोगों की लंबी दूरी कम हो जायेगी। पहला मौका है जब सीएम पूर्णिया एयरपोर्ट की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए पटना से यहां पहुंचे। आने वाले साल में विधानसभा चुनाव है। पूर्णिया एयरपोर्ट बनने पर इसका लाभ मिलना तय है। क्योंकि एयरपोर्ट सिर्फ यातायात के लिहाज से ही नहीं पटना के बाद बिजनेस हब बनते जा रहे पूर्णिया के विकास से भी वास्ता रखता है।

 

ये भी पढ़े:पूर्णिया एयरपोर्ट का CM नीतीश ने किया एरियल सर्वे; जल्द निर्माण के निर्देश

पूर्णिया में हालिया छह माह में अडानी सरीखी कंपनी समेत दर्जनों कंपनियों से 400 करोड़ का निवेश किया है। पूर्णिया एयरपोर्ट निवेश के मार्ग को भी प्रशस्त करेगा। काझा कोठी में बने स्टॉल पर पूर्णिया के प्रसिद्ध प्रोडक्ट मखाना, ड्रैगन फ्रूट, मान्जिनीज, बंबू आर्ट को देखने के बाद यब बखूबी समझा जा सकता है कि जब एयरपोर्ट शुरू होगा तो कारोबार के साथ रोजगार को भी पंख लगेगा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री के समझ चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि, रन-वे की लंबाई, रोड कनेक्टिविटी सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में एयर वाइस मार्शल एसके माथुर एवं नागरिक उड्यन के जीएम आर्किटेक्ट ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के विकास कार्यों के संबंध में अपने-अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।

पूर्णिया जिला के लिए बड़ा दिन, मुख्यमंत्री ने 45 करोड़ की दी सौगात

पूर्णिया जिला के लिए बड़ा दिन था। महज 70 मिनट की पूर्णिया यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जल, जमीन और हवा की सौगात दी। काझा कोठी की प्राकृतिक छटा के बीच 21 एकड़ के सरोवर का अवलोकन करने के साथ उन्होंने पौधे भी लगाए। बतख की अठखेलिया देखी। काझा के विकास के मैप को भी बखूबी समझा। रिमोट दबाकर उन्होंने करीब 45 करोड़ की अलग-अलग योजना का उदघाटन और शिलान्यास किया। पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्रत्त्ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने काझा कोठी का अवलोकन किया। ब्रिटिश जमाने के सर्किट हाउस को देखा। 40 एकड़ में फैले काझा कोठी की प्राकृतिक सुंदरता उन्हें भी भाया। काझा कोठी में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से 4 करोड़ 96 लाख 88 हजार रुपये से साइट डेवलपमेंट, घाट डेवलपमेंट, फूड कोर्ट, गेजीबो (मंडप), एडवेंचर पार्क, बोटिंग टिकट काउंटर, लेक व्यू प्वाइंट, गार्ड रूम, पार्किंग इत्यादि का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कैंटीन बनकर तैयार है। लैंड स्केपिंग की जायेगी। लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था होगी। दिल्ली व मिथिला हाट की तर्ज पर काझा कोठी में भी हाट बनेगा।

काझा कोठी की सुंदरता देख खीचे चले जाएंगे सैलानी

पूर्णिया आगमन के दौरान एतिहासिक, रमणीय और पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध काझा कोठी के सौंदर्यीकरण कार्यों आने वाले समय में सैलानियों को आकर्षित करेगा। दिल्ली हाट के तर्ज पर काझा हाट का निर्माण कराया जायेगा। काझा कोठी का विकास विरासत को संरक्षित कर बढ़ावा देने वाला तथा काझा को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने वाला होगा। काझा कोठी के तालाब में पैडल बोटिंग होगी। काझा के तालाब में म्युजिकल फाउंटेन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें