Hindi Newsबिहार न्यूज़ACS S Siddharth reached brick kiln found children working labourers instead of studying

अचानक ईंट भट्ठा पर पहुंच गए एस सिद्धार्थ, पढ़ाई की जगह मजदूरी करते मिले बच्चे

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ नवादा जिले में शुक्रवार को अचानक ईंट भट्ठा पर पहुंच गए। वहां छोटे बच्चे मजदूरी करते हुए पाए गए। सिद्धार्थ ने जब उनसे गणित और वर्णमाला के सवाल किए तो वे मुंह ताकते नजर आए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 31 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अचानक ईंट भट्ठा पर पहुंच गए एस सिद्धार्थ, पढ़ाई की जगह मजदूरी करते मिले बच्चे

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ गुरुवार को नवादा और नालंदा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इससे शिक्षकों और विभागीय पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। नवादा जिले में एस सिद्धार्थ को पता चला कि कई बच्चे स्कूल न आकर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी कर रहे हैं। एसीएस तुरंत ईंट-भट्ठा पर पहुंच गए और बच्चों से बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने वाले बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराकर उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ें:नालंदा के स्कूल में अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों के साथ की प्रार्थना

ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे बच्चों से जब अपर मुख्य सचिव ने स्कूल जाने के बारे में सवाल किए तो वे गोलमोल जवाब देने लगे। एस सिद्धार्थ ने बच्चों से पूछा कि वह भट्टा में मिट्टी पाट रहे हैं, पढ़ाई करने क्यों नहीं जाते हैं। इसका बच्चों के पास कोई उत्तर नहीं था। उन्होंने बच्चों से सामान्य गणित के सवाल और वर्णमाला पूछी, तो भी वे नहीं बता पाए। यह देख एस सिद्धार्थ बहुत नाराज हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें