नाबालिग की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मांगी 5 हजार की घूस, निगरानी ने दारोगा को दबोचा
निगरानी ब्यूरो ने वैशाली जिले के महुआ थाने के दारोगा मेघनाथ राम को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा नाबालिग अपह्रता की बरामदगी एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को वैशाली जिले के महुआ थाने के दारोगा मेघनाथ राम को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा नाबालिग अपह्रता की बरामदगी एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक महुआ थाना के समसपुरा निवासी दामोदर सिंह ने आठ मई को आरोपित दारोगा के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराये जाने पर परिवादी की शिकायत सही पाई गई। इसको देखते हुए निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज कर डीएसपी पवन कुमार वन के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया। इस धावा दल ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपित दारोगा को महुआ-समस्तीपुर सड़क पर छतनारा चौक स्थित रौशन हार्डवेयर के सामने से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक अभियुक्त से निगरानी ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में उनकी पेशी होगी। यह निगरानी का इस साल का 19वां ट्रैप है।