Hindi Newsबिहार न्यूज़45 day mega block 4 trains cancelled many diverted Patna Gaya route passengers worried

45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 4 पैसेंजर रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट; पटना-गया रूट के यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

पटना - गया रेलखंड के 10 हजार से ज्यादा यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गया जंक्शन पर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण को लेकर 21 जनवरी से 6 मार्च तक मेगा ब्लॉक रहेगा। जिसके चलते चार मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। आज से 8 मेमू सवारी गाड़ी पटना से चाकन्द स्टेशन तक ही संचालित हो रही है

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादTue, 21 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 4 पैसेंजर रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट; पटना-गया रूट के यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

दानापुर रेल मंडल का प्रमुख पटना - गया रेलखंड में चलने वाले यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। गया जंक्शन पर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण कार्य को लेकर मंगलवार 21 जनवरी से 6 मार्च तक मेगा ब्लॉक को लेकर पटना - गया रेलखंड में संचालित होने वाली चार मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा मंगलवार से 8 मेमू सवारी गाड़ी पटना से चाकन्द स्टेशन तक ही संचालित हो रही है। इस वजह से गया जाने वाले और गया से मखदुमपुर, टेहटा, जहानाबाद होते पटना जाने वाले लोगों की परेशानी फिर से शुरू हो गई है।

इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा, इंटरसिटी और पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रूट बदलकर किया जा रहा है। पटना- गया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रेस, हटिया पटना एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच कम कर दिए गए हैं। इन सभी वजह से रेल खंड में रोजाना तकरीबन 10 हजार की संख्या में सफर करने वाले यात्रियों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ रही है। रेलवे के अनुसार 6 मार्च तक यह परेशानी बरकरार रहेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया है रद्द

रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा ब्लॉक के कारण पटना - गया रेलखंड के अप और डाउन लाइन पर चलने वाली 63242, 63244, 53213 और 53214 पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा उक्त रेल खंड में अप और डाउन लाइन पर 63243, 63247, 63248, 63249, 63250, 6325, 63254 और 63256 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पटना और चाकन्द स्टेशन के बीच ही होगा। ऐसी स्थिति में गया से पटना की ओर आने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से चाकन्द स्टेशन तक आना होगा या फिर पटना से गया की ओर जाने वाले यात्रियों को चाकन्द स्टेशन से उतरने के बाद अतिरिक्त किराया देकर और परेशानी झेलते हुए गया शहर तक जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल जाने वालीं ट्रेनें रद्द, 12 का रूट बदला
ये भी पढ़ें:गया स्टेशन पर मेगा ब्लॉक, पटना समेत अन्य शहरों की 11 ट्रेनें आज से रद्द

ट्रेनों की बोगियां कम हुई, जान का खतरा बढ़ा

पटना - गया रेलखंड में संचालित हो रही एक्सप्रेस के अलावे पैसेंजर ट्रेनों के कोच कम कर दिए गए हैं। कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। कोच कम रहने की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ रह रही है। यात्रियों के संकट बढ़ गए हैं। लोग ट्रेन के पावदान और गेट पर लटक कर सफर करने पर विवश हैं। भीड़ के बीच यात्रा करने से ट्रेन यात्रियों के जान का खतरा फिर से बढ़ गया है। इसके पूर्व मेगा ब्लॉक के कारण ही एक महीने के भीतर ट्रेन से गिर जाने और गाड़ी की चपेट में आने से आधे दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी। इस रेलखंड में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के अलावा सामान्य यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अति शीघ्र उक्त रेल खंड में पूर्व की तरह ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने की मांग रेलवे प्रशासन से किया है।

अधिकारियों को समस्या से कराया अवगत

मेगा ब्लॉक के कारण डायवर्ट रूट से ट्रेन चलाये जाने, गाड़ियां रद्द रहने, चाकन्द स्टेशन तक ही पैसेंजर ट्रेनों के जाने से पटना - गया रेलखंड में संचालित हो रही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जनशताब्दी, पटना - हटिया के अलावे सुपर एक्सप्रेस, गंगा- दामोदर, पलामू व सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेनें इसी रुट से चलेगी। कुछ ट्रेनों के डिब्बे कम हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन के वरीय अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें