Hindi Newsबिहार न्यूज़Trains from Muzaffarpur to Narkatiaganj Raxaul canceled 12 train including Avadh Express route changed

मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल जाने वालीं ट्रेनें रद्द, अवध एक्सप्रेस समेत 12 का रूट बदला

रेलवे ने मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज, रक्सौल रूट पर चलने वालीं कई ट्रेनों को 29 जनवरी तक विभिन्न तारीखों में रद्द किया है। इसके अलावा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी रूट बदला गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 20 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल जाने वालीं ट्रेनें रद्द, अवध एक्सप्रेस समेत 12 का रूट बदला

Bihar Cancelled Trains List: बिहार के रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य होना है। इस वजह से 22 से 29 जनवरी तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाएगा। पटरियों पर तकनीकी काम की वजह से मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच चलने वालीं 10 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है। वहीं, अवध एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की 12 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी-

- ट्रेन नंबर 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 29 जनवरी तक

- ट्रेन नंबर 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस और 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी।ऊ

ये भी पढ़ें:बिहार के इस स्टेशन से महाकुंभ में जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रक्सौल से 22 जनवरी से 26 जनवरी तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा। पाटलिपुत्र से 28 जनवरी को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा। पाटलिपुत्र से 28 जनवरी को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से 22 जनवरी से 26 जनवरी तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी।

बगहा से 29 जनवरी को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। बापूधाम मोतिहारी से 29 जनवरी को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें