Hindi Newsबिहार न्यूज़Mega block at Gaya station 11 trains from Patna and other cities canceled from today

गया स्टेशन पर मेगा ब्लॉक, पटना समेत अन्य शहरों की 11 ट्रेनें आज से रद्द; कई के रूट बदले

गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लगाया गया है। इस कारण पटना समेत अन्य शहरों की ओर जाने वालीं 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, गया-आनंद विहार, पटना-हैदराबाद स्पेशल समेत लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, गयाTue, 21 Jan 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
गया स्टेशन पर मेगा ब्लॉक, पटना समेत अन्य शहरों की 11 ट्रेनें आज से रद्द; कई के रूट बदले

बिहार के गया जंक्शन के 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म के विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। मेगा ब्लॉक को लेकर गया स्टेशन से पटना और किऊल की ओर जाने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई अन्य ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन किया जाएगा। 4-5 नंबर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य को लेकर हावड़ा एंड और सेंट्रल का दो एफओबी को बंद किया जा सकता है। क्योंकि इसी दोनों फुट ओवर ब्रिज के रास्ते से निर्माण कार्य लिए सामग्री को कार्य स्थल तक पहुंचाई जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-

ट्रेन नंबर 53213/14 गया-पटना-गया पैसेंजर, 63289/90 गया- डेहरी-गया पैसेंजर, 53616/16 गया- जमालपुर-गया पैसेंजर, 53636 गया-किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल-गया पैसेंजर, 53634 गया-किऊल पैसेंजर, 53635 किऊल-गया पैसेंजर, 53631/32 गया-झाझा-गया पैसेंजर, 63242/63245 गया-पटना-गया मेमू पैसेंजर।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल जाने वालीं ट्रेनें रद्द, 12 का रूट बदला

इन ट्रेनों को बदले गए रूट से चलाया जाएगा-

ट्रेन नंबर 132243/44 पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी आरा और सासाराम होकर चलेगी। 03253/07255/56 पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन झाझा और किऊल के रास्ते चलाई जाएगी। 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन पटना से आरा होकर चलेगी। इसी तरह 22409/10 गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को गया के बजाय दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू स्टेशन) से हचलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 14259/60/61 एकात्मता एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से ही चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें