Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon is widest range of powertrains in India check details

भारत में सबसे ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन वाली कार बनी टाटा की ये SUV, पेट्रोल, डीजल, CNG और ईवी समेत सारे ऑप्शन मिलेंगे

टाटा की नेक्सन SUV भारत में सबसे ज्यादा पावरट्रेन विकल्पों वाली कार बन गई है। ये SUV पेट्रोल, डीजल, CNG और ईवी समेत सारे पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 02:39 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स ने 2017 में नेक्सन के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो में एक क्रांति ला दी थी। इस सब-फोर मीटर एसयूवी के साथ घरेलू ऑटोमेकर ने अपनी डिजाइन पहचान को पूरी तरह से बदल दिया है। अब कंपनी पंच, हैरियर, सफारी और हाल ही में लॉन्च हुई कर्व जैसे मॉडल पेश कर रही है। ये मॉडल नेक्सन से विकसित हुए डिजाइन का प्रदर्शन करती हैं। सेफ्टी में 5-स्टार SUV नेक्सन ने हाल ही में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। अब टाटा नेक्सन भारत में सबसे अधिक पावरट्रेन विकल्पों वाली कार बन गई है।

ये भी पढ़ें:न्यू बैटरी पैक के साथ आई 2024 टाटा नेक्सन EV, अब 489km तक जाएगी; इतनी है कीमत
ये भी पढ़ें:जानिए टाटा नेक्सन सीएनजी के 5 गेमचेंजर फीचर्स

सबसे ज्यादा पावरट्रेन विकल्पों वाली कार बनी नेक्सन

अपनी ताकत में और इजाफा करते हुए नेक्सन देश में सबसे अधिक पावरट्रेन विकल्पों वाली कार बन गई है। पहले पेट्रोल, डीजल और ईवी अवतार में उपलब्ध नेक्सन में अब हाल ही में सीएनजी ऑप्शन के साथ चुनने के लिए चार पावरट्रेन उपलब्ध हैं।

नेक्सन SUV के सभी वैरिएंट की कीमत

पेट्रोल नेक्सन 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सबसे सुलभ SUV है। सीएनजी रेंज की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये है। वहीं, इस लोकप्रिय एसयूवी के डीजल वैरिएंट के बेस वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये है। दूसरी ओर नेक्सन ईवी, जिसे पिछले साल फेसलिफ्ट के साथ एक महत्वपूर्ण अपडेट मिला था, उसकी कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

7 लाख यूनिट बिक्री का माइलस्टोन

हाल ही में ब्रांड ने देश में नेक्सन एसयूवी के लिए 7 लाख यूनिट बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। इसके अलावा नेक्सन ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फुल 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग का दावा किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक बन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें