सेविंग रखिए तैयार! मार्केट में लॉन्च होने जा रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार; साथ में 4 नए की भी एंट्री
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (EV) लॉन्च करने जा रही है। वहीं, टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर के नए वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है।

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसे में भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर दिग्गज जापानी कंपनी टोयटा (Toyota) तक अगले कुछ महीनों में 5 नई कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इनमें नई लॉन्चिंग के साथ पॉपुलर कारों का फेसलिफ्टेड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा, अपकमिंग कारों की लिस्ट में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए ऐसे में जानते हैं अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।
New-Gen Maruti Suzuki Swift and Dzire
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपने बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट के नए वर्जन को अप्रैल-मई 2024 के आसपास भारत में लॉन्च होने वाली है। इसके बाद कंपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के नए वर्जन को लॉन्च करेगी। दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव होंगे। इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट, नया 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एचवीएसी और बहुत कुछ मिलेगा। दोनों कारें हल्के हाइब्रिड ऑप्शन के साथ नए Z12E 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी।
Maruti Suzuki eVX Electric SUV
मारुति सुजुकी साल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX Electric SUV लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार भारत में टेस्टिंगं के दौरान देखा गया है। अपकमिंग कार में दो बैटरी पैक का विकल्प होगा जो 48 और 60 किलोवाट बैटरी से लैस होगी। यह क्रमश: 400 किलोमीटर 550 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा करती है।
Toyota Taisor
जापानी दिग्गज टोयोटा जल्द मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड क्रॉसओवर SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। टोयटा की अपकमिगं कार को टैसर नाम दिया गया है। यह कार 1.2 लीटर K12C इंजन पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके अलावा, अपकमिंग कार में 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल मोटर पावरट्रेन का विकल्प भी दिया होगा।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करेगी और 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। नई फॉर्च्यूनर में माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा। अपकमिंग कार ब्रांड के टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। अपकमिंग कार में ADAS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैस फीचर्स मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।