Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel showcased at Bharat Mobility Expo check details here पैसा रखिए तैयार! मारुति ला रही नई वैगनआर, ये पेट्रोल और CNG से भी कम खर्च में चलेगी; जानिए खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel showcased at Bharat Mobility Expo check details here

पैसा रखिए तैयार! मारुति ला रही नई वैगनआर, ये पेट्रोल और CNG से भी कम खर्च में चलेगी; जानिए खासियत

2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में मारुति सुजुकी ने वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल को अनवील किया है। यह कार पेट्रोल और CNG से भी कम खर्च में दौड़ेगी। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पैसा रखिए तैयार! मारुति ला रही नई वैगनआर, ये पेट्रोल और CNG से भी कम खर्च में चलेगी; जानिए खासियत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार वैगनआर (WagonR) के फ्लेक्स फ्यूल को अनवील किया है। मारुति सुजुकी ने 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो (2024 Bharat Mobility Expo) में इसको अनवील किया है। दिल्ली 2023 ऑटो एक्सपो में पहली बार वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल को देखा गया था। यह अगले साल के अंत तक सड़कों पर नजर आएगी। यह भारत की पहली मास-मार्केट फ्लेक्स-फ्यूल कार होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इथेनॉल-पेट्रोल मिक्स फ्यूल

मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki) को इथेनॉल-पेट्रोल मिक्स फ्यूल के लिए फिर से इंजीनियर किया गया है। यह एमिशन को कम करने में मदद करेगा। हालांकि, शोकेस की गई नई कार का बाहरी हिस्सा मानक वैगनआर की तुलना में बदला नहीं है, लेकिन 'फ्लेक्स-फ्यूल' डिकल्स को नजरअंदाज करना मुश्किल है। 

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का नॉर्मल एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह मानक के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध होगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पावरट्रेन को इथेनॉल-पेट्रोल मिक्स फ्यूल के लिए तैयार किया गया है। ये वैगनआर पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगी। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि यह रेगुलर गैसोलीन-संचालित वैगन आर के समान प्रदर्शन प्रदान करेगी।

फ्लेक्स-फ्यूल कार

हमें उम्मीद है कि वैगनआर FF का उत्पादन वैरिएंट 2025 तक बिक्री पर आ जाएगा। इसकी कीमत मानक वैरिएंट की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है। यह भारत में पहली मास-मार्केट फ्लेक्स-फ्यूल कार बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।