Maruti Suzuki India LTD Last 40 Years Journey in Photos 40 साल पहले मारुति 800 की कीमत इतनी सी थी, सचिन-शाहरुख भी थे दीवाने; पाकिस्तान में चोरी के लिए थी फैमस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki India LTD Last 40 Years Journey in Photos

40 साल पहले मारुति 800 की कीमत इतनी सी थी, सचिन-शाहरुख भी थे दीवाने; पाकिस्तान में चोरी के लिए थी फैमस

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 40 साल का सफर तय कर लिया है। ऑल्टो 800 से शुरू हुआ सफर अब 18 मॉडल तक पहुंच चुका है। हम आपको इसका सफर फोटोज के जरिए दिखा रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 12:05 PM
share Share
Follow Us on
40 साल पहले मारुति 800 की कीमत इतनी सी थी, सचिन-शाहरुख भी थे दीवाने; पाकिस्तान में चोरी के लिए थी फैमस

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 40 साल का सफर तय कर लिया है। ऑल्टो 800 से शुरू हुआ सफर अब 18 मॉडल तक पहुंच चुका है। इसमें मारुति एरेना डीलरशिप पर 10 मॉडल ऑल्टो K10, ऑल्टो, ब्रेजा, सेलेरियो, डियाजर, ईको, अर्टिगा, एस-प्रेसो, स्विफ्ट और वैगनआर शामिल हैं। वहीं, नेक्सन डीलरशिप पर 6 मॉडल ग्रैंड विटारा, XL6, इग्निस, बलेनो, सियाज और एस-क्रॉस शामिल है। कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए। मारुति का नया कदम अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की तरफ है। इसके लिए कंपनी 10 हजार करोड़ का निवेश भी करेगी। मारुति के 40 साल पूरे होने के मौके पर हम आपको इसका सफर फोटोज के जरिए दिखा रहे हैं।

जापान की कार मैन्युफैक्चरर कंपनी सुजुकी ने भारत के अंदर मारुति उद्योग के साथ मिलकर कार कंपनी शुरू की थी। इसकी स्‍थापना जापान के एक छोटे से गांव में 1920 में की गई थी। सुजुकी की स्‍थापना मीचियो सुजुकी ने की थी। वे वास्‍तविक रूप से लूम (SuzukiLoom Works) का व्‍यापार करते थे।

साल 1959 में सस्ती और छोटी कार का विचार नेहरू कैबिनेट के मंत्री मनुभाई शाह को सबसे पहले आया था। इसके बाद यह कॉन्सेप्ट एलके झा के नेतृत्व वाली कमिटी के पास पहुंचा, लेकिन 1980 तक इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका।

मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी मारुति 800 कार 1983 में लॉन्च की थी। कंपनी ने 800 मॉडल की कीमत 48,000 रुपए रखी थी। ऑन रोड इसकी कीमत करीब 52,500 रुपए थी। इस कार में 796cc पेट्रोल इंजन दिया था।

मारुति 800 ऐसी कार थी जिसकी टॉप स्पीड उसके मीटर तक चली जाती थी। यह कार 140 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चल सकती थी और इसकी इसकी टॉप स्पीड 144 किलोमीटर/घंटा रिकॉर्ड की गई थी। 

भारत में मारुति की फैक्ट्री से निकलने वाली पहली कार मारुति 800 थी। करीब 20000 लोगों ने कार की बुकिंग कराई थी, लेकिन एक लॉटरी ड्रा के द्वारा दिल्ली के हरपाल सिंह का नाम निकला था।

मारुति 800 ही भारत की पहली ऐसी कार थी जो फ्रंट वील ड्राइव के साथ आती थी। इसके पहले मालिक हरपाल सिंह थे। 14 दिसंबर, 1983 को भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उन्हें कार की चाबी सौपी थीं।

मारुति 800 देश में पहली मल्टी फीचर्स वाली कार भी बनई। इसमें एयर कंडीशनर भी मिलता था। 2013 में जहां मारुति 800 की 20754 यूनिट बिकीं, तो टाटा 18,447 नैनो ही बेच पाई। आज भी मारुति 800 की शान बरकरार है।

कराची एंटी-कार लिफ्टिंग सेल यूनिट के मुताबिक, पाकिस्तान में यह सबसे ज्यादा चोरी की गई कार के तौर पर लोकप्रिय है। पाकिस्तान में यह सुजुकी मेहरान के नाम से मिलती थी।

मारुति 800 कुछ सिलेब्रिटीज की पहली कार रही, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी मारुति 800 खरीदी थी। 2014 में मारुति 800 का प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।