maruti suzuki ertiga best 7 seater car in january 2024 7-सीटर में इस कार के जैसा आराम और कहां, कीमत भी ₹8.69 लाख; डिमांड में इनोवा, फॉर्च्यूनर इसके सामने फेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ertiga best 7 seater car in january 2024

7-सीटर में इस कार के जैसा आराम और कहां, कीमत भी ₹8.69 लाख; डिमांड में इनोवा, फॉर्च्यूनर इसके सामने फेल

जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। साल के पहले महीने एक बार फिर मारुति वैगनआर ने सभी को डोमीनेट करते हुए नंबर-1 का खिताब अपने नाम कर लिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on
7-सीटर में इस कार के जैसा आराम और कहां, कीमत भी ₹8.69 लाख; डिमांड में  इनोवा, फॉर्च्यूनर इसके सामने फेल

जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। साल के पहले महीने एक बार फिर मारुति वैगनआर ने सभी को डोमीनेट करते हुए नंबर-1 का खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, टॉप-10 की लिस्ट में एक कार ऐसी भी है जो एक बार फिर बेस्ट 7-सीटर मॉडल बनकर सामने आई। जी हां, हम बात कर रहे है मारुति अर्टिगा की। अर्टिगा टॉप-10 कारों की लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर रही। पिछले महीने इस कार को खरीदने के लिए 12,857 ग्राहक इस पर टूट पड़े।

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में सिर्फ दो 7-सीटर मॉडल शामिल रहे। इसमें मारुति अर्टिगा के अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है। अर्टिगा और स्कॉर्पियो की सेल्स में बड़ा अंतर नहीं रहै। स्कॉर्पियो की 12,185 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच महज 790 यूनिट का अंतर रहा। अपने सेगमेंट में अर्टिगा कई प्रीमियम मॉडल जैसे, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर भी भारी पड़ी।

मारुति अर्टिगा का इंजन
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स
2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।