इस कार की सेल्स को तोड़ पाना किसी के बस में नहीं, फिर बनी नंबर-1; ऑरा, वरना, सिटी, अमेज भूल गए लोग!
देश के सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर का एकतरफा दबदबा कामय है। इतना ही नहीं, ये कई पॉपुलर हैचबैक और सस्ती SUVs पर भी भारी पड़ रही है। जनवरी 2024 में डिजायर की 15,965 यूनिट बिकीं।

देश के सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर का एकतरफा दबदबा कामय है। इतना ही नहीं, ये कई पॉपुलर हैचबैक और सस्ती SUVs पर भी भारी पड़ रही है। दरअसल, पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में डिजायर की 15,965 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स के साथ ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रही। डिजायर के सामने मारुति के स्विफ्ट, बलेनो जैसे मॉडल भी फीके पड़ गए। वहीं, टाटा नेक्सन, टाटा पंच जैसे मॉडल की भी नहीं चली। चलिए आपको आपको डिजायर की सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

मारुति डिजायर की सेल्स की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान इस सेडान की हर महीने 13 हजार से ज्यााद यूनिट बिकी हैं। जबकि, नबंर 2023 और दिसंबर 2023 में इसकी लगभग 16 हजार यूनिट बिकीं। अगस्त 2023 में इसकी 13,293 यूनिट, सितंबर 2023 मे 13,880 यूनिट, अक्टूबर 2023 में 14,699 यूनिट, नवंबर 2023 में 15,965 यूनिट, दिसंबर 2023 में 14,012 और जनवरी 2024 में 15,965 यूनिट बिकीं। भारतीय बाजार में हुंडई की ऑरा और वरना, होंडा की सिटी और अमेज, टाटा की टिगोर तो सेल्स में डिजायर के आसपास भी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- 43 हजार लोगों ने धड़ाधड़ खरीद डाली इस कंपनी की SUVs, एक साल पुराना सेल्स भी रिकॉर्ड टूट गया
डिजायर का 31Km से ज्यादा माइलेज
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें- अब पेट्रोल नहीं बल्कि इस फ्यूल से दौड़ेगी क्लासिक 350, हर बार टैंक फुल कराने पर होगी तगड़ी बचत
डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।