देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा 65000 रुपए का डिस्काउंट, नई कीमत सिर्फ 3.34 लाख रुपए हो गई!
मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी एंट्री लेवल और देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 के डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस कार पर 62,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस महीने अपनी एंट्री लेवल और देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 के डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस कार पर 62,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ मिलेगा। कंपनी इसके पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है। ऐसे में आपका बजट कम है तब इस कार को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
ऑल्टो K10 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इसके पेट्रोल AMT मॉडल पर 65,000 रुपए, पेट्रोल MT पर 57,000 रुपए और CNG पर भी पर 57,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ऑल्टो K10 को कुल 8 वैरिएंट 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। चलिए आपको इसके सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।



मारुति ऑल्टो K10 का इंजन
इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।
ये भी पढ़ें- 43 हजार लोगों ने धड़ाधड़ खरीद डाली इस कंपनी की SUVs, एक साल पुराना सेल्स भी रिकॉर्ड टूट गया
ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें- अब पेट्रोल नहीं बल्कि इस फ्यूल से दौड़ेगी क्लासिक 350, हर बार टैंक फुल कराने पर होगी तगड़ी बचत
ऑल्टो के सेफ्टी फीचर्स
इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।