Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai i20 sportz O launched the car is equipped with 6-airbag safety

6-एयरबैग सेफ्टी से लैस हुंडई i20 का नया मॉडल हुआ लॉन्च, बलेनो-ग्लैंजा को देगी कड़ी टक्कर; इतनी है कीमत

भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया ने अपनी पॉपुलर i20 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। 8.73 लाख रुपये की कीमत वाले इस कार का मुकाबला मार्केट में बलेनो और ग्लैंजा से होगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हुंडई ने अपनी पॉपुलर i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया मॉडल i20 का Sportz (O) ट्रिम है जो बेस स्पोर्ट्ज ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये अधिक महंगा है। बता दें कि i20 Sportz (O) के मोनोटोन पेंट की (एक्स-शोरूम) कीमत 8.73 लाख रुपये जबकि डुअल-टोन पेंट की कीमत 8.88 लाख रुपये है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से। 

सिंगल-पेन सनरूफ से लैस है कार
हुंडई के लॉन्च हुए नए मॉडल की सबेस बड़ी खासियत वायरलेस चार्जर के साथ सिंगल-पेन सनरूफ है। दूसरी ओर लॉन्च हुए नए हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नए वेरिएंट में 16-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए  हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में 6-एयरबैग, ABS, ईबीडी और हिल-स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बलेनो-ग्लैंजा से होगी टक्कर
हुंडई i20 स्पोर्टज (O) 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन पर बेस्ड है। लॉन्च हुई नई कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन मैनुअल के साथ जुड़ने पर 83bhp और CVT वेरिएंट के साथ जुड़ने पर 88bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। बता दें कि हुंडई i20 फेसलिफ्ट का मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज जैसी प्रीमियम हैचबैक से है। i20 को पहले 120hp टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें