Electric two-wheeler battery exploded while charging one person killed 4 injured चार्जिंग के वक्त फट गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी, एक शख्स की मौत, 4 हुए घायल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Electric two-wheeler battery exploded while charging one person killed 4 injured

चार्जिंग के वक्त फट गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी, एक शख्स की मौत, 4 हुए घायल

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने का एक नया मामला सामने आया है। गुरुग्राम में एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बैटरी फटने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इतना ही नहीं, परिवार के चार अन्य सदस्य बुरी...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Dec 2021 01:24 PM
share Share
Follow Us on
चार्जिंग के वक्त फट गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी, एक शख्स की मौत, 4 हुए घायल

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने का एक नया मामला सामने आया है। गुरुग्राम में एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बैटरी फटने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इतना ही नहीं, परिवार के चार अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस भी गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गुरुग्राम के सेक्टर 45 का है जहां गुरुवार की रात इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज करते समय उसकी बैटरी में धमाका हो गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, चाय की दुकान चलाने वाले सुरेश साहू अपनी पत्नी रीना और तीन बच्चों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित छोटे से घर में रहते थे। गुरुवार रात 11 बजे वह परिवार के साथ सो रहे थे। तभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बैटरी फटने से घर में रखे कंबल, कपड़े और टीवी समेत अन्य सामान ने भी आग पकड़ ली। घर से निकलते धुएं और चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी तुरंत सुरेश के घर दौड़े। तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी।

पड़ोसियों ने उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चों मनोज (25), सरोज (18) और अनुज (14) को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। एक पड़ोसी ने बताया कि पूरा घर धुएं से भर गया था साथ ही उसका दरवाजा भी नहीं खुल रहा था। ऐसे में परिवार के लोगों को बचाने के लिए घर की खिड़की तोड़नी पड़ी। मूल रूप से बिहार के रहने वाले सुरेश साहू कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे थे। 

धू-धूकर जलने लगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाल ही में मुंबई में भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का मामला सामने आया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक से धुआं उठने का विडियो खूब वायरल हुआ। इसमें दिखाया गया था कि इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धूकर जलने लगता है। फिर पानी और फायर इक्स्टिंगग्विशर की मदद से लोग बड़ी मुश्किल से स्कूटर में लगी आग पर काबू पाते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी है, वह SaharaEVOLS का X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर था। सहारा ग्रुप की यह कंपनी जून 2019 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में उतरी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।