Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki grand vitara sold more than 115000 suv between january-november 2024

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा मारुति की इस SUV का जादू, महज 11 महीनों में मिले 115000 से ज्यादा खरीददार

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग भी दिया गया है। बता दें कि विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च होने के बाद से ही लगातार ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी से नवंबर, 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 1,15,654 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली। इसके अलावा, इस दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में ग्रैंड विटारा ने पंच, क्रेटा, ब्रेजा, स्कॉर्पियो, नेक्सन और फ्रोंक्स के बाद सातवां पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:न्यू अमेज को और भी स्टाइलिश बना देगी 'सिग्नेचर' एक्सेसरीज; जानिए इसकी खासियत

ग्राहकों को मिलता है 3 इंजन का ऑप्शन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलता है। जबकि ग्राहक ग्रैंड विटारा का 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट भी खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 94 हजार रुपए बच रहे

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग भी दिया गया है। भारतीय मार्केट में ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें