Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder get discount up to Rs. 94,000, check all details

फौरन लपक लो! टोयोटा की इस हाइब्रिड कार पर आई ₹94,000 की बंपर छूट, यहां देखें ऑफर डिटेल्स

2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder) पर अभी बंपर छूट मिल रही है। ये एसयूवी अपने लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
फौरन लपक लो! टोयोटा की इस हाइब्रिड कार पर आई ₹94,000 की बंपर छूट, यहां देखें ऑफर डिटेल्स

2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder) पर अभी बंपर छूट मिल रही है। ये एसयूवी अपने लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। अगर आप मई 2025 में इस SUV को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप किस्मत वाले हैं, क्योंकि टोयोटा हायराइडर पर अभी 94,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस महीने टोयोटा हायराइडर पर यह डिस्काउंट कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कुछ अतिरिक्त डील के रूप में दी जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में इस मारुति कार का सालों से है दबदबा, अब मिलेगी 6 एयरबैग की गजब सेफ्टी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder

₹ 11.34 - 20.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इस टोयोटा मॉडल पर ये छूट सिर्फ इस महीने के अंत तक ही वैलिड है। आइए नीचे इस महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पर मिलने वाले ऑफर और छूट की डिटेल्स जानते हैं।

मई 2025 में टोयोटा हायराइडर के ऑफर और छूट

मई 2025 में टोयोटा हायराइडर पेट्रोल वैरिएंट पर 15,000 रुपये तक की एक्सेसरीज और 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस समेत कई तरह की छूट मिल रही है। इसके अलावा खरीदार 18,517 रुपये की कीमत वाली एक्सटेंडेड वारंटी भी पा सकते हैं।

दूसरी ओर टोयोटा हायराइडर के बेस वैरिएंट पर छूट और भी आकर्षक है, जो इस महीने 94,000 रुपये तक पहुंच रही है। E पेट्रोल वैरिएंट पर टोयोटा हायराइडर का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये है। अन्य ऑफर में 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 18,517 रुपये की कीमत वाली एक्सटेंडेड वारंटी और 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।

टोयोटा हायराइडर हाइब्रिड के ऑफर

टोयोटा हायराइडर हाइब्रिड पर मिलने वाली छूट पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही है, जो 76,000 रुपये तक है। इसमें 15,000 रुपये की नकद छूट, 11,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये का लॉयल्टी ऑफर शामिल है।

खरीदारों को डील के हिस्से के रूप में एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलती है। इसके अलावा टोयोटा एक्सटेंडेड CNG ऑफर में कोई नकद या एक्सचेंज छूट शामिल नहीं है। CNG-संचालित वैरिएंट के लिए बहुत ज्यादा बचत सौदे उपलब्ध नहीं हैं।

टोयोटा हायराइडर की प्राइस लिस्ट

टोयोटा हायराइडर वैरिएंटनियो ड्राइव एक्स-शोरूम प्राइसCNG एक्स-शोरूम प्राइसहाइब्रिड
 मैनुअलऑटोमैटिकमैनुअलe-ड्राइव
ERs 11,34,000 (2WD) --
SRs 12,91,000 (2WD)Rs 14,11,000 (2WD)Rs 13,81,000 (2WD)Rs 16,81,000 (2WD)
G--Rs 15,84,000 (2WD)-
G(O)Rs 14,74,000 (2WD)Rs 15,94,000 (2WD)-Rs 18,84,000 (2WD)
G(O) [कैफे व्हाइट x मिडनाइट ब्लै]---Rs 19,04,000 (2WD)
G(O) [एंटिसाइटिंग सिल्वर x मिडनाइट ब्लैक]---Rs 19,04,000 (2WD)
G(O) [स्पीडी ब्लू x मिडनाइट ब्लैक]---Rs 19,04,000 (2WD)
G(O) [स्पोर्टिन रेड x मिडनाइट ब्लैक]---Rs 19,04,000 (2WD)
VRs 16,29,000 (2WD)

Rs 17,49,000 (2WD)

Rs 18,94,000 (AWD)

-Rs 19,99,000 (2WD)
V [कैफे व्हाइट x मिडनाइट ब्लैक]Rs 16,49,000 (2WD)

Rs 17,69,000 (2WD)

Rs Rs 19,14,000 (AWD)

-Rs 20,19,000 (2WD)
V [एंटिसाइटिंग सिल्वर x मिडनाइट ब्लैक]Rs 16,49,000 (2WD)

Rs 17,69,000 (2WD)

Rs Rs 19,14,000 (AWD)

-Rs 20,19,000 (2WD)
V [स्पीडी ब्लू x मिडनाइट ब्लैक]Rs 16,49,000 (2WD)

Rs 17,69,000 (2WD)

Rs Rs 19,14,000 (AWD)

-Rs 20,19,000 (2WD)
V [स्पोर्टियन रेड x मिडनाइट ब्लैक]Rs 16,49,000 (2WD)

Rs 17,69,000 (2WD)

Rs Rs 19,14,000 (AWD)

-Rs 20,19,000 (2WD)
ये भी पढ़ें:मार्केट में इस मारुति कार का सालों से है दबदबा, अब मिलेगी 6 एयरबैग की गजब सेफ्टी

नोट- टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के ऑफर और छूट क्षेत्र, वैरिएंट, कलर ऑप्शन, मॉडल इयर और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें