Hero Vida VX2 Incoming 1st July Rebranded Vida Z Or New V2 Lineup ओला, बजाज, TVS की 'छुट्टी करने' आ रहा ये नया सस्ता स्कूटर! 1 जुलाई को होगा लॉन्च, डिटेल आ गई सामने, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Vida VX2 Incoming 1st July Rebranded Vida Z Or New V2 Lineup

ओला, बजाज, TVS की 'छुट्टी करने' आ रहा ये नया सस्ता स्कूटर! 1 जुलाई को होगा लॉन्च, डिटेल आ गई सामने

विडा देश में 5वें सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया है। ऐसे में अब कंपनी इस लय को पकड़कर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से एक विडा VX2 है, जिसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाना है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
ओला, बजाज, TVS की 'छुट्टी करने' आ रहा ये नया सस्ता स्कूटर! 1 जुलाई को होगा लॉन्च, डिटेल आ गई सामने

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोस्ट अफॉर्डेबल वैरिएंट पेश करके और कीमतों में कटौती करके बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल 2025 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 540% की उछाल देखी गई, जो अप्रैल 2024 में 956 यूनिट से बढ़कर अप्रैल 2025 में 6,123 यूनिट हो गई। इसके साथ ही, विडा देश में 5वें सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया है। ऐसे में अब कंपनी इस लय को पकड़कर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से एक विडा VX2 है, जिसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाना है।

इस साल की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में एक नया मॉडल विडा Z पेश किया था। विडा Z को मूल रूप से EICMA 2024 में पेश किया गया था। यह वास्तव में एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा, जो घरेलू और यूरोपीय दोनों बाजारों की डिमांड को पूरा करेगा। विडा Z को जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाना था। इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या विडा VX2 विडा Z का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। ट्रेडमार्क मुद्दों, ब्रांडिंग स्ट्रेटजी, मार्केट फीडबैक जैसे विभिन्न कारणों से नाम परिवर्तन काफी आम हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Vida V2

Vida V2

₹ 74,000 - 1.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Lectro F6i

Hero Lectro F6i

₹ 57,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Electric Photon

Hero Electric Photon

₹ 1.11 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Lectro H3

Hero Lectro H3

₹ 27,999 - 30,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Lectro C5X

Hero Lectro C5X

₹ 41,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:टू-व्हीलर चलाने वाले के फोन में होने चाहिए ये 2 ऐप, चालान कटने से हमेशा बचाएंगे!

विडा Z नाम को भी ट्रेडमार्क किया गया है, लेकिन विडा VX2 की तरह प्रो, प्लस और गो जैसे वैरिएंट नाम रजिस्ट्रेशन के लिए इसका कोई आवेदन नहीं है। इसके अलावा, विडा Z को पेश किया गया है और टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। विडा VX2 के लिए ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। ये संभावना है कि विडा Z विडा VX2 के रूप में बिक्री पर जा सकता है। विडा Z के ट्रेडमार्क को बरकरार रखा जा सकता है और हीरो मोटोकॉर्प के किसी भी अन्य अपकमिंग प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपकमिंग विडा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह मानते हुए कि विडा VX2, विडा Z का रीब्रांडेड वर्जन है, बेस वैरिएंट में एक 2.2 kWh बैटरी पैक लगाया जा सकता है। वहीं, टॉप वैरिएंट में दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनकी कुल क्षमता लगभग 3.4 kWh होगी। इसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है। विडा V2 की तरह, विडा Z में रिमूवेबल बैटरी पैक होंगे। इन पैक के साथ इसका मुकाबला ओला, टीवीएस, बजाज के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:मारुति बलेनो की 'सेल बिगाड़' ना दे नई अल्ट्रोज, कंपनी ने दिए 16 गेम चेंजर फीचर्स

कंपनी के लाइनअप में विडा Z को मौजूदा विडा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ज्यादा अफॉर्डेबल ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा। जबकि बाद वाले में 6 kWh की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, विडा Z में थोड़ा कम आउटपुट हो सकता है। विडा Z में डायरेक्ट ड्राइव परमानेंट मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। मॉडर्न दिखने वाले विडा V2 की तुलना में विडा Z में मिनिमलिस्ट, फैमिली-ओरिएंटेड डिजाइन है। अन्य फीचर्स में रेक्टेंगुलर हेडलैम्प, TVT डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज, रियर बैकरेस्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।