Hope for Bright and Clean City DM Inspects Entry Points and Parks डीएम की दिलचस्पी, शहर में दिखेगी चमक धमक, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHope for Bright and Clean City DM Inspects Entry Points and Parks

डीएम की दिलचस्पी, शहर में दिखेगी चमक धमक

Pilibhit News - शहर के चौराहों और पार्कों की स्थिति को सुधारने के लिए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने व्यापार मंडल के आग्रह पर निरीक्षण किया। उन्होंने एंट्री प्वाइंट को रोशन करने और साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए। बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 25 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
डीएम की दिलचस्पी, शहर में दिखेगी चमक धमक

शहर में गुमसुम हो चुके चौराहों और पार्कों में फिर से जगमग होने की उम्मीद जागी है। दरअसल व्यापार मंडल की पहल पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने भी दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि रात में व्यापार मंडल के आग्रह पर डीएम ने शहर के एंट्री प्वाइंट समेत अन्य चौराहों व पार्कों पर नजर डाली। तय हुआ कि सबसे पहले एंट्री प्वाइंट को रोशन किया जाएगा। डीएम का रुख भांप कर बिजली विभाग व डीपीआरओ कार्यालय सक्रिय हो गया है। दरअसल देखरेख के आभाव में बदहाल हो चुके शहर के एंट्री प्वाइंट से हर कोई निराश था। इस पर पहल करते हुए उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री शैली अग्रवाल ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से वार्ता की।

सकारात्मक सोच को देखते हुए डीएम ने रात में ही मौके पर पहुंच कर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां देखा कि अंधेरे में घास फूस और सब बदहाल स्थिति थी। बता दें कि पीलीभीत बरेली हाईवे के अलावा यह रास्ता उत्तराखंड की तरफ भी जाता है। यहां से आते जाते वक्त शहर के एंट्री प्वाइंट का पता ही नहीं चल पता था। इस पर डीएम ने संज्ञान लिया। 00 साहूकारा क्षेत्र की परेशानियों का छलका दर्द उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री शैली अग्रवाल ने बताया कि साहूकारा क्षेत्र में खराब पड़ी सड़कों व साफ सफाई की खराब स्थिति को लेकर भी हमने जिलाधिकारी से निवेदन किया है। इसमें कहीं अगर हमारी तरफ से आर्थिक सहयोग आदि की जरूरत पड़ेगी। तो हम सहर्ष देने को तैयार है। शैली ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सकारात्मक सहयोग की बात कही गई है। 00 डीपीआरओ व बिजली विभाग को दी हिदायतें डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर ही खड़े होकर डीपीआरओ रोहित भारती व बिजली विभाग के अभियंता पंकज भारती को फोन कर निर्देशित किया। कहा कि 24 घंटे में ही यहां साफ सफाई बेहतर हो और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। इस पर दोनों ही विभागों के कर्मचारियों को रविवार की सुबह होते ही व्यापार मंडल तिराहे पर देखा गया। तेज गति से काम देख कर लोगों को उम्मीद है कि अन्य चौराहे फिर से जगमग होंगे। 00 बोले डीएम शहर में साफ सफाई से लेकर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। अन्य जो भी कार्य हैं उनमें विभागीय अधिकारियों की सीधी जिम्मेदारी तय कर काम करा रहे हैं। - ज्ञानेंद्र सिंह, डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।