Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Nissan Magnite Facelift Teaser Out New Features Detailed

निसान की नई SUV का टीजर रिलीज... नेक्सन, फ्रोंक्स, पंच समेत इन 9 मॉडल से होगा मुकाबला; बिगाड़ सकती है सेल्स!

  • निसान इंडिया ने अपनी अपकमिंग मैग्नाइट फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी की नई ग्रिल और अपडेटेड टेललाइट्स का खुलासा किया है। इसकी ग्रिल मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

निसान इंडिया ने अपनी अपकमिंग मैग्नाइट फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी की नई ग्रिल और अपडेटेड टेललाइट्स का खुलासा किया है। इसकी ग्रिल मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आती है। दूसरी तरफ, टेल लाइट्स का आकार पहले के समान है। हालांकि, इनमें LED एलिमेंट्स बदले हुए नजर आते हैं। कंपनी ने इसके पहले वाले टीजर में नए 6-स्पोक एलॉय व्हील की झलक दिखाई थी। बता दें कि कंपनी 4 अक्टूबर को ये SUV लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, टाटा पंच, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3X0, हुंडई वेन्यू, रेना काइगर, सिट्रोन C3 और हुंडई एक्सटर से होता है।

नए टीजर से पता चलता है कि इसमें नया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की हेडलाइट हाउसिंग दी गई है। इसके केबिन में नए ट्रिम्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ के साथ 9-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इससे पहले नई निसान मैग्नाइट को भारत NCAP क्रैश टेस्ट सेंटर में देखा गया था। जिससे कॉस्मेटिक बदलावों के बारे में काफी जानकारी सामने आई थी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.3 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

2024 निसान मैग्नाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई 2024 निसान मैग्नाइट के नए अवतार में कई एक्सटीरियर अपडेट देखने को मिले हैं। इसमें नए ग्रिल डिजाइन के साथ रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया, आगे और पीछे रिवाइज्ड बंपर, L-शेप्ड के LED DRL और अपडेटेड टेल लाइट्स देखने को मिले हैं। इसमें 7 स्पोक डिजाइन में नए एलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जबकि यह नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ भी आ सकता है।

ये भी पढ़ें:ग्लैंजा, टियागो से वैगनआर, बलेनो तक... इन 5 कारों पर आया फेस्टिव डिस्काउंट

ड्राइवर और पैसेंजर कम्फर्ट के लिए इंटीरियर को भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसमें नए कलर और सीट मटेरियल शामिल किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल-पैन सनरूफ भी मिल सकता है। वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और OTA भी इसके इंटीरियर अपडेट में शामिल हो सकते हैं। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:ग्रैंड विटारा, क्रेटा, सेल्टोस की 'दुश्मन' SUV! इसका नया मॉडल डीलर के पास पहुंचा

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल किए जा सकते हैं। निसान मैग्नाइट में रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, अराउंड व्यू मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ दिया जा सकता है। साथ ही, 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (71 hp पावर और 96 Nm टॉर्क) भी मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें