Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़10 features Mahindra Thar Roxx gets over three door Thar check details

ऐसे 10 गजब फीचर्स, जो 5-डोर थार को बनाते हैं सबसे अलग; इसके आगे 3-डोर मॉडल फेल

पुरानी थार की तुलना में नई महिंद्रा थार रॉक्स में कई गजब फीचर्स मिलते हैं। ये कार कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए इसके 10 खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 08:57 AM
share Share

महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5-डोर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसे थार रॉक्स कहा जाता है। यह नई एसयूवी न केवल सभी डायमेंशन में बड़ी है, बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी प्रदान करती है, जो 3-डोर वाले वैरिएंट में नहीं मिलते हैं। इसमें हमने टॉप-10 फीचर्स को लिस्ट किया है, जो 3-डोर मॉडल में नहीं मिलते हैं। बता दें कि महिंद्रा थार 2020 से बिक्री पर है।

लेवल 2 ADAS सूट

नई थार रॉक्स को लेवल 2 ADAS सूट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

थार रॉक्स में 3-डोर वैरिएंट में उपलब्ध ब्लैक थीम की तुलना में न्यू सफेद अपहोल्स्ट्री मिलती है। इतना ही नहीं, नए अपहोल्स्ट्री के साथ, थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलती है। इसके अलावा ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट मिलता है, जबकि को-ड्राइवर सीट्स को मैन्युअली एडजस्ट किया जा सकता है।

360-डिग्री सराउंड कैमरा

XUV 3XO समेत कई हालिया महिंद्रा मॉडलों की तरह थार रॉक्स 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ-साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और फ्रंट पार्किंग सेंसर से लैस है।

बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

थार रॉक्स 3-डोर वाले वैरिएंट की तुलना में अधिक एडवांस टेक से लैस है। एसयूवी के नए वैरिएंट में एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को वायरलेस तरीके से चला सकता है। इसके अलावा थार रॉक्स में बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स-कनेक्टेड कार कार्यों का पूरा सूट मिलता है। थार रॉक्स का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एक नए 10.25-इंच के डिजिटल स्क्रीन के साथ एडवांस बनाया गया है।

सनरूफ

कोई भी वैरिएंट चुनता है, उसके आधार पर थार रॉक्स में दो सनरूफ विकल्प मिलते हैं। इसमें एक सिंगल पैन इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और दूसरा बड़ा डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। थार रॉक्स टॉप वैरिएंट में ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलती है।

प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम

नई थार रॉक्स में हरमन कार्डन-सोर्स किए गए 8-स्पीकर और एक सब-वूफर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम मिलता है। आउटपुट क्वॉलिटी को अपनी पसंद के अनुसार ट्यून करने के लिए कई साउंड मोड भी हैं।

ऑल एलईडी लाइटिंग

नई थार रॉक्स में C-शेप्ड DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर, टेललैंप और यहां तक कि हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप समेत एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलता है।

कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन

3-डोर वाली थार की तुलना में नई थार रॉक्स में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। हालांकि, इसमें कीलेस एंट्री फंक्शन का अभाव है।

ये टॉप-10 फीचर्स थे, जो थार रॉक्स में 3 डोर वैरिएंट पर मिलते हैं। बड़े 19-इंच के अलॉय व्हील्स, बड़ा बूट स्पेस, लंबा व्हीलबेस, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच सीट्स, ऑटो हेडलैंप और ऑटोमैटिक वाइपर जैसे कई अन्य फीचर्स हैं, जो थार रॉक्स में ही मिलते हैं।

ये भी पढ़े:इस दिन से कर सकेंगे महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, डिलीवरी टाइम भी आई सामने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें