इस दिन से कर सकेंगे महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग, डिलीवरी टाइम भी आई सामने; जानिए पूरी डिटेल्स
महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को अपनी 5-डोर थार को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लेटेस्ट लॉन्च हुई 5-डोर एसयूवी को कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया है। महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग अपकमिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। दूसरी ओर एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी दशहरा यानी 12, अक्टूबर के आसपास शुरू करेगी। कंपनी ने 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 13.99 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया है। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स इसके 3-डोर एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है जिसको भारतीय मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा थार रॉक्स
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ग्राहकों को एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा।
कुछ ऐसे हैं एसयूवी के फीचर्स
अगर डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।