Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Eid Mubarak Wishes in hindi: Eid-al-Fitr tomorrow congratulate with special messages - Astrology in Hindi

Happy Eid Mubarak Wishes in hindi: ईद-उल-फित्र आज, चुनिंदा संदेशों से दोस्तों को दें मुबारकबाद

Happy Eid -ul-fitr 2023: रोजेदार आज रमजान के आखिरी रोजे के साथ ही ईद उल-फित्र की तैयारी में जुट चुके हैं। ईद के एक दिन पहले शुक्रवार को चांद का दीदार होने का ऐलान होने बाद अब देशभर में शनिवार को ईद-उ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 April 2023 08:51 AM
share Share
Follow Us on

Happy Eid -ul-fitr 2023: रोजेदार रमजान के आखिरी रोजे के साथ ही कल शुक्रवार को ईद उल-फित्र की तैयारी शुरू हो गई थी। ईद के एक दिन पहले शुक्रवार को चांद का दीदार होने का ऐलान होने बाद अब देशभर में आज ईद-उल-फित्र मनाया जा रहा है। ईदगाह की नमाज के साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक में ईद की खुशियां देखने को मिल रही हैं। देश के सभी प्रमुख शहरों में पर्याप्त सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज संपन्न हुई। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय के अनुसार शुक्रवार को 29439 मस्जिदों व 3865 ईदगाहों समेत कुल 33304 स्थानों पर अलविदा की नमाज पढ़ी गई। सुरक्षा प्रबंधों के लिए 249 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी एसडीआरएफ, पांच कंपनी सीएपीएफ तथा 7000 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया था। इसके अलावा 1785 क्यूआरटी भी तैनात रही। नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की गई। यह पूरी व्यवस्था शनिवार को ईद-उल-फितर के दौरान भी यथावत बनी रहेगा। रजमान हिजरी कैलेंडर का 9वां महीना होता है जो शव्वल के बाद आता है। इस्लाम के जानकारों के अनुसार, ईद का पर्व मुसलमानों के लिए एक महीना तक रोजा रखने का उपहार है। इस दिन खुदा की खास मेहरबानी होती है। भारत में मीठी ईद 21 अप्रैल 2023, दिन शुक्रवार को मनाई गई और ईद कल यानी शनिवार को मनाई जाएगी। ईद के मौके पर  ईदगाह की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रया अदा करते हैं। लोग नए कपड़े पहनते हैं, अपनों में सेवइयां, मिठाइयां बांटते हैं। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया, वॉट्स ऐप, फेसबुक मैसेंजर आदि पर कोट्स, शायरी के साथ ईद की मुबारकबाद भी भेजते हैं। यहां हम ईद मुबारक के कुछ खास पैगाम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों में शेयर कर सकते  हैं-


Eid Mubarak 2023 wishes in Hindi:
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो...
ईद मुबारक 2023!!!

अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कुबूल करें!!
ईद मुबारक!!

रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना...
ईद मुबारक 2023!!!

अगला लेखऐप पर पढ़ें