Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Somwar Sawan 2024 Auspicious time of second monday of Sawan till 7:21 am know upay pooja vidhi

सुबह 7:21 मिनट तक सावन के दूसरे सोमवार का शुभ मुहूर्त, जानें उपाय, भोग, शिव पूजा विधि

  • Somwar Sawan 2024 : सावन के महीने में शिव भगवान की आराधना करने या सोमवार व्रत रखने से जीवन के दुख-दर्द दूर हो सकते हैं। वहीं, सावन का दूसरा सोमवार का व्रत 29, जुलाई के दिन रखा जाएगा।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 02:15 AM
share Share

Somwar Sawan 2024 : सावन महीने का हर सोमवार बेहद खास माना जाता है। इस साल के सावन में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे। कई लोग सावन के सोमवार का व्रत भी रखते हैं। सावन के महीने में शिव जी की उपासना करने या व्रत रखने से जीवन के दुख-दर्द दूर हो सकते हैं। वहीं, सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29, जुलाई के दिन रखा जाएगा। इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। आइए जानते हैं सावन सोमवार के दिन पूजा के सही व शुभ मुहूर्त, भोग, उपाय और पूजा-विधि-

ये भी पढ़े:3 राशियों पर शिव जी की रहेगी शुभ-दृष्टि, सावन भर खूब कमाएंगी धन-दौलत

सावन सोमवार पूजा-विधि

स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। घर के मंदिर में में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। भोग लगाएं। शिव चालीसा पढ़ें। ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

मंत्र

ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

भोग- बेर का फल, मिश्री, मखाना, दूध की बर्फी, पंचामृत, सफेद मिठाई, बादाम/मखाने की खीर

सावन सोमवार पूजा सामग्री-लिस्ट

1. घी

2. दही

3. सफेद या पीले फूल

4. फल

5. अक्षत

6. बेलपत्र

7. धतूरा

8. भांग

9. शहद

10. गंगाजल

11. सफेद चंदन

12. काला तिल

13. कच्चा दूध

14. हरी मूंग दाल

15. शमी का पत्ता

16. मिट्टी के शिवलिंग या शिव प्रतिमा

17. गन्ने का रस

18. शिव कथा की किताब

सावन सोमवार उपाय

सावन के दूसरे सोमवार के दिन किसी गरीब को दूध, दही, चावल, चीनी व दक्षिणा दान करने से धन की प्राप्ति सुख शांति के साथ भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चाहे तो ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन भी कराएं। अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए माता पार्वती को 16 शृंगार का समान भी चढ़ाएं।

सोमवार के दूसरे सोमवार की पूजा का शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त- 04:20 ए एम से 04:59 ए एम

दूसरा मुहूर्त- 06:17 ए एम से 07:21 ए एम

तीसरा मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 07:14 पी एम से 07:35 पी एम

अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल- 07:23 ए एम से 09:04 ए एम
  • यमगण्ड- 10:46 ए एम से 12:27 पी एम
  • दुर्मुहूर्त- 12:55 पी एम से 01:49 पी एम, 03:37 पी एम से 04:31 पी एम
  • भद्रा 05:17 ए एम, जुलाई 30 से 05:42 ए एम, जुलाई 30

अगला लेखऐप पर पढ़ें