सोमवती अमावस्या पर कौओं और मछलियों को चारा खिलाना होता है शुभ, ज्योतिर्विद ने बताए ये उपाय
- अमावस्या तिथि सोमवार के साथ साथ मंगलवार को भी प्राप्त हो रही है। अतः इस बार बहुत ही सुंदर संयोग एक ही अमावस्या के साथ बन रहा है। सोमवती अमावस्या जिसे कुशोत्पाटिनी अमावस्या कहा जाता है।
ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवती अमावस्या एवं भौमवती अमावस्या का योग भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को होगा। अमावस्या तिथि का आरंभ 1 सितंबर 2024 दिन रविवार की रात में 4:54 से होगा, जो 2 सितंबर को संपूर्ण दिन रहते हुए 3 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 6:00 बजे तक व्याप्त रहेगा ।
इस प्रकार अमावस्या तिथि सोमवार के साथ साथ मंगलवार को भी प्राप्त हो रही है। अतः इस बार बहुत ही सुंदर संयोग एक ही अमावस्या के साथ बन रहा है। सोमवती अमावस्या जिसे कुशोत्पाटिनी अमावस्या कहा जाता है तथा मंगलवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण अमावस्या का नाम भौमवती अमावस्या कहा जाता है।
पीपल के वृक्ष की जड़ मे भगवान विष्णु का निवास मानते हुए ,महिलाये पीपल की वृक्ष की 108 परिक्रमा करती है तथा पूजन अर्चन करती है ।
मान्यता है कि इस दिन पीपल के वृक्ष की जड़ मे भगवान विष्णु का वास होता है अत: इस दिन पीपल के वृक्ष की जड़ की पूजा की जाती है तथा " ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:", का 108 बार जप करते हुए पीपल की परिक्रमा की जानी चाहिए ,ऐसा करने से पितरो की आत्मा को शान्ति प्राप्त होती है।
इस दिन भगवान शिव का पूजन अर्चन किया जाना श्रेष्ठ फलदायक होता है !
अमावस्या के दिन पवित्र सरोवर, नदी, तालाब तथा कुंड में स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य की असीम कृपा से जीवन में यश कीर्ति की प्राप्ति होती है तथा मन की शांति होती है ।
गरुड़ पुराण के अनुसार यदि बात किया जाए तो सोमवार की अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही इस दिन किए गए दान पूण्य का विशेष महत्व होता है।
सोमवती अमावस्या के दिन कौओं और मछलियों को चारा खिलाना चाहिए तथा गाय एवं कुत्तों को गुड की बनी मीठी रोटी खिलानी चाहिए जिससे सुखो मे वृद्धि होती है तथा पितरो की आत्मा को शान्ति प्राप्त होती है। राहु का शुभ प्रभाव भी प्राप्त होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।