Hindi Newsधर्म न्यूज़Shattila Ekadashi 2025 Time Muhurat from morning to evening Puja timing kab hai Ekadashi

25 जनवरी को षटतिला एकादशी, जानें सुबह से लेकर शाम तक पूजा के शुभ मुहूर्त

  • Shattila Ekadashi 2025 Time : इस साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
25 जनवरी को षटतिला एकादशी, जानें सुबह से लेकर शाम तक पूजा के शुभ मुहूर्त

Shattila Ekadashi 2025: 25 जनवरी को माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मनाई जाएगी, जिसे षटतिला एकादशी कहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी व्रत का फल एक हजार अश्वमेघ यज्ञ के बराबर होता है। जानें, षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, मंत्र, व भोग-

ये भी पढ़ें:षटतिला एकादशी पर करें 6 उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

मंत्र: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः, ॐ विष्णवे नमः

षटतिला एकादशी पूजा-विधि

स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें

भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें

प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें

अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें

मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें

संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें

षटतिला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें

पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें

प्रभु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं

अंत में क्षमा प्रार्थना करें

भोग: फल- केला, सूखे मेवे तथा पीले मिष्ठान के साथ खीर का भोग लगा सकते हैं।

25 जनवरी को षटतिला एकादशी

एकादशी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 24, 2025 को 07:25 पी एम

एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 25, 2025 को 08:31 पी एम

26 जनवरी को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:12 ए एम से 09:21 ए एम

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 08:54 पी एम

सुबह से लेकर शाम तक पूजा के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 05:26 ए एम से 06:19 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:53 ए एम से 07:13 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12:55 पी एम

विजय मुहूर्त- 02:21 पी एम से 03:03 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 05:52 पी एम से 06:19 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 05:55 पी एम से 07:14 पी एम

अमृत काल- 11:09 पी एम से 12:50 ए एम, जनवरी 26

निशिता मुहूर्त- 12:07 ए एम, जनवरी 26 से 01:00 ए एम, जनवरी 26

ये भी पढ़ें:षटतिला एकादशी का व्रत कैसे रखें? जानें व्रत रखने का तरीका

शुभ - उत्तम 08:33 ए एम से 09:53 ए एम

चर - सामान्य 12:34 पी एम से 01:54 पी एम

लाभ - उन्नति 01:54 पी एम से 03:14 पी एमवार वेला

अमृत - सर्वोत्तम 03:14 पी एम से 04:34 पी एम

लाभ - उन्नति 05:55 पी एम से 07:34 पी एमकाल रात्रि

शुभ - उत्तम 09:14 पी एम से 10:54 पी एम

अमृत - सर्वोत्तम 10:54 पी एम से 12:33 ए एम, जनवरी 26

चर - सामान्य 12:33 ए एम से 02:13 ए एम, जनवरी 26

लाभ - उन्नति 05:32 ए एम से 07:12 ए एम, जनवरी 26 काल रात्रि

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें