Vastu tips hindi If planning to live or buy a house that has been closed for long time know Vastu tips Vastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में होती है नेगेटिव एनर्जी, रहने से पहले जान लें वास्तु टिप्स
Hindi Newsफोटोपंचांग-पुराणVastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में होती है नेगेटिव एनर्जी, रहने से पहले जान लें वास्तु टिप्स

Vastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में होती है नेगेटिव एनर्जी, रहने से पहले जान लें वास्तु टिप्स

Vastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में रहने या खरीदने की है प्लानिंग अगर आप कर रहे हैं, तो आपको अच्छे से जान लेना चाहिए कि जो ऐसे घर में नेगेटिव एनर्जी होती है। इसको सही करने के लिए आपको इन वास्तु के उपायों के बारे में पता होना चाहिए 

Anuradha PandeyThu, 15 May 2025 10:57 AM
1/5

बंद पड़े घर में रहना

Vastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में रहने या खरीदने की प्लानिंग अगर आप कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। आपको अच्छे से जान लेना चाहिए कि जो ऐसे घर में नेगेटिव एनर्जी होती है। नेगेटिव एनर्जी को दूर करके ही आप इस घर में रह सकते हैं। इसको सही करने के लिए आपको इन वास्तु के उपायों के बारे में पता होना चाहिए

2/5

दो-तीन दिन तक अच्छी तरह से सफाई करवाएं

आमतौर पर लंबे समय से बंद भवन नकारात्मक शक्तियों से आवेशित हो जाता है। इसलिए ऐसे भवन में प्रवेश करने से पहले उस घर को खुलवाकर दो-तीन दिन तक अच्छी तरह से सफाई करवाएं।

3/5

नीम के पत्ते रख दें

खिड़की और दरवाजों को लगातार खोल कर रखें। दरवाजों के कब्जों में थोड़ा तेल लगाएं। हर कमरे व शौचालय में नीम के पत्ते रख दें और इन्हें तीन दिन के बाद बदल दें।

4/5

लौंग एवं नीम की पत्तियों का धुआं सुबह-शाम करें

कुछ दिन पूरे घर में लौंग एवं नीम की पत्तियों का धुआं सुबह-शाम करें। एक सप्ताह चंदन का तेल, नमक एवं हींग डालकर पोछा करें।

5/5

 पैसों का घाटा, कर्ज या अचानक खर्च का सामना करना पड़ सकता है

अगर आप इन उपायों के बिना ऐसे घर में रहते हैं, तो घर में बेचैनी या असामंजस्य रहता है। अक्सर पैसों का घाटा, कर्ज या अचानक खर्च का सामना करना भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है।