Vastu tips: लंबे समय से बंद पड़े घर में रहने या खरीदने की प्लानिंग अगर आप कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। आपको अच्छे से जान लेना चाहिए कि जो ऐसे घर में नेगेटिव एनर्जी होती है। नेगेटिव एनर्जी को दूर करके ही आप इस घर में रह सकते हैं। इसको सही करने के लिए आपको इन वास्तु के उपायों के बारे में पता होना चाहिए
आमतौर पर लंबे समय से बंद भवन नकारात्मक शक्तियों से आवेशित हो जाता है। इसलिए ऐसे भवन में प्रवेश करने से पहले उस घर को खुलवाकर दो-तीन दिन तक अच्छी तरह से सफाई करवाएं।
खिड़की और दरवाजों को लगातार खोल कर रखें। दरवाजों के कब्जों में थोड़ा तेल लगाएं। हर कमरे व शौचालय में नीम के पत्ते रख दें और इन्हें तीन दिन के बाद बदल दें।
कुछ दिन पूरे घर में लौंग एवं नीम की पत्तियों का धुआं सुबह-शाम करें। एक सप्ताह चंदन का तेल, नमक एवं हींग डालकर पोछा करें।
अगर आप इन उपायों के बिना ऐसे घर में रहते हैं, तो घर में बेचैनी या असामंजस्य रहता है। अक्सर पैसों का घाटा, कर्ज या अचानक खर्च का सामना करना भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है।