Hindi Newsधर्म न्यूज़Sakat Chauth Vrat Aaj Chand kab niklega 17 januaru 2025 rajasthan jaipur bikaner jodhpur udaipur moonrise time today

Sakat Chauth rajasthan aaj chand kab niklega: सकट चौथ पर आज जयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर,उदयपुर में निकलने वाला है चांद

rajasthan jaipur bikaner ajmer moonrise time today: राजस्थान में तिलकुटा चौथ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।राजस्थान में इस बार चंद्रमा और राज्यों के मुकाबले थोड़ा लेट निकलेगा। यूपी में जहां 9 बजे तक चांद का दीदार हो जाएगा, वहीं राजस्थान के शहरों में…

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on

Sakat Chauth Vrat Aaj Chand kab niklega and Moonrise Time Jaipur: सकट चौथ व्रत राजस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को देखकर व्रत का पारण करती हैं। यह व्रत निर्जला व्रत है, जिसमें पूरे दिन बिना कुछ खाएं-पिए चंद्रमा का इंतजार किया जाता है। शाम को कथा सुनने के बाद चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस व्रत में तिल का महत्व बहुत अधिक है, इसलिए इस व्रत को तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है, माघ मास में आती है, तो माघी चौथ भी कहा जाता है।

इस दिन महिलाएं गणेश जी के मंदिर जाती हैं और समूह में नए वस्त्र पहनकर कथा सुनती हैं। सकट चौथ में व्रत खोलने के लिए चंद्रमा दर्शन और पूजन को जरूरी माना गया है। राजस्थान में इस बार चंद्रमा और राज्यों के मुकाबले थोड़ा लेट निकलेगा। यूपी में जहां 9 बजे तक चांद का दीदार हो जाएगा, वहीं राजस्थान के शहरों में सवा नौ बजे और साढ़े नौ बजे तक चांद के दीदार होंगे। शहर के विभिन्न मंदिर के साथ घर- घर में भगवान गणेश का पूजन किया जाएगा। इसी के साथ व्रत रखकर कथा पूजन भी होगा।शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान गणेश का पूजन किया जाएगा, इसमें सनातन धर्म मंदिर में सुबह भगवान का श्रृंगार कर पूजा - अर्चना कर भोग लगाया जाएगा। इसके बाद भगवान की आरती की जाएगी। वहीं व्रती महिलाएं सामूहिक कथा भी सुनेगा। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ रूप में मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने गणेशजी का शीश काटने के बाद उन्हें गजशीश लगाकर पुनर्जीवित किया था। तभी से इस दिन को संकष्टी चतर्थी के रूप में मनाया जाता है। यहां पढ़ें राजस्थान के इन शहरों में चांद कब दिखेगा। यहां देखें इन शहरों में कब निकलेगा चांद

राजस्थान चांद

जयपुर-21:16

बीकानेर-21:25

उदयपुर-21:26

जोधपुर-21:28

अलवर-21:12

जैसलमेर-21:36

ये भी पढ़ें:यहां पढ़ें देवरानी- जेठानी और सकट माता की ये कहानी, पूजा के बाद पढ़ी जाती है कथा
ये भी पढ़ें:सकट चौथ पर पढ़ें गणेश जी और कार्तिकेय जी से जुड़ी ये दो कथाएं
ये भी पढ़ें:सकट चौथ पर चतुर्थी तिथि कब शुरू होगी, कब निकलेगा चांद
अगला लेखऐप पर पढ़ें