Hindi Newsधर्म न्यूज़sakat chauth date and time in india when is tilkuta chauth january 2025 just after makar sankranti

Sakat Chauth 2025: इस साल जल्दी होगा सकट चौथ का व्रत, मकर संक्रांति के बाद रखा जाएगा व्रत

Sakat Chauth 2025:इस बार सकट चौथ का व्रत का साल के शुरू में ही है। इस साल सकट चौथ पर सौभाग्य योग और शोभन योग बन रहा है। दोनों ही योग लगभग पूरे दिन रहेंगे। इन योगों में कोई काम शुरू करना अत्यंत शुभ होता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

इस बार सकट चौथ का व्रत का साल के शुरू में ही है। इस साल सकट चौथ पर सौभाग्य योग और शोभन योग बन रहा है। मकर संक्रांति के दो दिन बाद सकट चौथ का पर्व मनाया जाएगा। आपको बता दें कि यह साल की बड़ी चतुर्थी होती है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। माघ मास की चतुर्थी तिथि को यह व्रत किया जाता है। इस साल यह व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। आपको बता दें कि इसे तिलकुटा चौथ भी कहते हैं। वैसे तो साल भर की गणेश चतुर्थी बहुत खास होती हैं, लेकिन माघ मास में आने वाली चतुर्थी सबसे बड़ी चतुर्थी होती है। इ स दिन तिल से बने मिठाई का भोग लगाया जाता है।

इस बार मकर संक्रांति के बाद है सकट चौथ का व्रत

मान्यता है इस दिन गणेश जी की पूजा करने वालों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दो दिन बाद यह व्रत किया जा रहा है। 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का पर्व शुरू होगा, इसके साथ ही माघ माह शुरू होगा। सूर्य उत्तरायण होंगे और खरमास समाप्त हो जाता है, और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है।

कब है तिथि
माघ माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि 17 जनवरी को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होगी जो 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी। उदया तिथि के अनुसार सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा। 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 06 बजकर 21 मिनट तक।

ये भी पढ़ें:जनवरी में सकट चौथ कब है? जानें डेट, पूजन मुहूर्त व चंद्रोदय टाइमिंग
ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना होता है शुभ?

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

उत्तम मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से दोपहर 01 बजकर 51 मिनट तक पूजा कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें