Hindi Newsधर्म न्यूज़Sakat Chauth 2025 ka aaj chand kab nikalega Sakat chauth moon rise time today city wise Delhi UP Rain in Rajasthan

Sakat Chauth 2025 moon rise time today: आज बारिश के कारण सकट चौथ पर इस राज्य में चांद दिखने में दिक्कत, कब निकलेगा चांद

  • Sakat chauth moon rise time today: आज देशभर में सकट चौथ का व्रत मनाया जा रहा है। इस व्रत में माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं। आपको भी चांद का इंतजार रहेगा, ऐसे में आप यहां पढ़ें आपके शहर में कब निकलेगा चांद

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on

Sakat chauth moon rise time today city wise Delhi UP Rain in Rajasthan: आज देशभर में सकट चौथ का व्रत मनाया जा रहा है। इस व्रत में माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन बहुत उत्तम योग बन रहा है। इस माताओं की पूजा का शुभ फल संतान को मिलेगा। इस दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। उत्तर भारत में यह व्रत खास तौर पर मनाया जाता है। इस व्रत में अन्न और जल नहीं खाया जाता। व्रत का संकल्प लेकर कथा सुनी जाती है। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें। चांद आने से पहले अपनी पूजा की थाली भी सजा लें। इसमें चांद को अर्घ्य देने के लिए पानी, रौली, कलाव,दीपक, मिठाई होनी चाहिए। पूजा की थाली में माचिस न रखें। सबसे पहले चंद्रमा को अर्घ्य दें, उन्हें तिलक लगाएं और मिठाई का भोग लगाएं, तिल के लड्डू चढ़ाएं और फिर परिक्रमा करके उनकी आरती उतार लें।

ये भी पढ़ें:सकट चौथ आज, पूजा कब करें, पूजा में क्या करें, क्या नहीं और व्रत कथा और आरती
ये भी पढ़ें:यहां पढ़ें सकट माता की ये कहानी, इसके बिना नहीं होगी पूजा संपन्न
ये भी पढ़ें:सकट चौथ पर पढ़ें गणेश जी और कार्तिकेय जी से जुड़ी ये दो कथाएं

इस राज्य में हो सकती है बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के कुछ शहरों में आज बारिश हो सकती है। अलवर, बारां, जयपुर, दौसा, धौलपुर, बूंदी, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली में बारिश की संभावना कही जा रही है। ऐसे में व्रती महिलाओं को चांद देखने में परेशानी हो सकती है। आपको भी चांद का इंतजार रहेगा, ऐसे में आप यहां पढ़ें आपके शहर में कब निकलेगा चांद

लखनऊ-20:55

कानपुर -20:57

प्रयागराज-20:52

मेरठ-21:06

गाजियाबाद-21:08

दिल्ली - 9 बजकर 9 मिनट

नोएडा- 9 बजकर 7 मिनट

गुरुग्राम - 9 बजे

गाजियाबाद - 9 बजकर 8 मिनट

मथुरा- 9 बजकर 8 मिनट

मुंबई- 9 बजकर 34 मिनट

अमृतसर - 9 बजकर 16 मिनट

अहमदाबाद - 9 बजकर 32 मिनट

आगरा - 9 बजकर 5 मिनट

पटना - 8 बजकर 44 मिनट

जयपुर-21:16

बीकानेर-21:25

उदयपुर-21:26

जोधपुर-21:28

अलवर-21:12

जैसलमेर-21:36

अगला लेखऐप पर पढ़ें