वर्ष के प्रारंभ में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। परंतु मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। 05 जनवरी के बाद किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। परंतु किसी दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। 07 जनवरी के बाद कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। 10 मई के बाद कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। 01 जून के बाद नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। चंद्र राशि पर आधारित भविष्यफल- वर्ष का आरंभ बेबाक राय और दृढ़ निर्णयों के साथ होगा। पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी परिवारजन के स्वास्थ्य के लिए ऋण लेना पड़ सकता है। विदेशी कंपनी में नौकरी मिलने के अच्छे योग हैं। लोहे संबंधी व्यवसाय से अच्छा मुनाफा बन सकता है। फरवरी से अप्रैल के बीच जीवनसाथी से विवाद होगा। सरकार की वजह से कष्ट होगा। स्वास्थ्य की हानि होगी। वाणिज्य, शिक्षा के क्षेत्र वालों को इस साल कुछ बेहतरीन अवसर भी मिल सकते हैं या वह अपना नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं। स्थान परिवर्तन के योग भी हैं। माता के स्वास्थ्य की हानि होगी। मधुमेह, आंतों के रोग विशेष रूप से तंग करेंगे। प्रेम विवाह का पक्ष अच्छा रहेगा। संतान का सुख प्राप्त होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग जून-जुलाई के महीनों में बनेगा। वकील, डॉक्टर और पत्रकार अपनी योग्यता से प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। अधिक व्यस्तता के कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। आग या बिजली की कोई दुर्घटना होने की संभावना रहेगी। उपाय- सवा छह रत्ती का पन्ना चांदी या सोने की अंगूठी में पहनें। ● कांसे की प्लेट में नित्य हल्दी से स्वस्तिक बनाएं। चावल, चीनी अर्पण करें। ‘ऊं गं गणपतये नम’ का 21 बार जप करके प्लेट धोकर जल गमले में डालें। ● माह के अंतिम मंगलवार को हनुमानजी को चोला पहनाएं। ● शनिवार के दिन पानी में थोड़े से काले तिल डालकर स्नान करें। ● शुक्रवार को पानी में दूध डालकर नहाया करें।