Chaitra Navratri 2025: Do not do these 5 things during Navratri till 6 April what to not do in Navratri 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 काम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri 2025: Do not do these 5 things during Navratri till 6 April what to not do in Navratri

6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 काम

  • Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के 9 शुभ दिन भक्त उपवास रखते हैं और दशमी तिथि पर पारण करते हैं। इस बार 8 दिन की नवरात्रि है। चैत्र नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ कामों को करने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 काम

Chaitra Navratri 2025: 6 मार्च, 2025 तक चैत्र नवरात्रि व्रत रखे जाएंगे। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। चैत्र नवरात्रि के 9 शुभ दिन भक्त उपवास रखते हैं और दशमी तिथि पर पारण करते हैं। इस बार 8 दिन की नवरात्रि है। चैत्र नवरात्रि साल में 1 बार आती है। चैत्र नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ कामों को करने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं। इसलिए व्रत रखा हो या नहीं 6 मार्च, 2025 तक भूलकर भी न करें ये काम-

6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि के दौरान न करें ये 5 काम

1. बाल और नाखून न काटें- चैत्र नवरात्रि के 8 दिनों तक बाल और नाखून काटने से बचें। माना जाता है की चैत्र नवरात्रि के दौरान नाखून या बाल कटवाने से दुर्गा माता नाराज हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि के 8 दिन आज से, करें दुर्गा मां के 108 मंत्रों का जाप
ये भी पढ़ें:30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा
ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि में कितने दिन रखें व्रत? जरूर करें ये काम

2. मास-मदिरा- चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन दिनों तामसिक भोजन का सेवन करने से माता दुर्गा और धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

3. गंदगी और अंधेरा- चैत्र नवरात्रि के 8 दिनों तक घर में गंदगी या किसी भी कोने में अंधेरा न रहे। माना जाता है की जहां अंधेरा या गंदगी का वास होता है वहां, माता लक्ष्मी और मां दुर्गा का आगमन नहीं होता है।

4. अपमान- कोशिश करें की चैत्र नवरात्रि के दिनों में आप किसी का दिल न दुखाएं। वाद-विवाद न करें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।

5. काले वस्त्र- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए चैत्र नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। दुर्गा माता की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन लाल, गुलाबी, पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।