अखबार विक्रेता के पुत्र को मैट्रिक परीक्षा में मिले 85 प्रतिशत अंक, लोगों ने दी बधाई
विद्यापतिनगर के अनुराग कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार और शिक्षकों का मान बढ़ाया है। अनुराग गरीब परिवार से हैं, उनके पिता सतीश सिंह अखबार पहुंचाने का काम करते हैं। उनकी...

विद्यापतिनगर। कहते हैं कि जब मन में लगन, हौंसला बुलंद और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो हर मुश्किल सफर आसान हो जाता है, ऐसा ही कुछ कह दिखाया है प्रखंड अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी सतीश सिंह के पुत्र अनुराग कुमार ने, जिसने मैट्रिक परीक्षा में 85 प्रतिशत (425 अंक) लाकर अपने परिवार सहित शिक्षकों का मान बढ़ाया है। अनुराग के पिता सतीश सिंह घर-घर अखबार पहुंचाने का काम करते हैं, जबकि मां निभा देवी गृहणी है। बेहद गरीब परिवार से आने वाले अनुराग की सफलता की चर्चा हर ओर हो रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, मनीष निषाद आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।