Teachers Demand Restoration of Old Pension Scheme in Mau पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने सौंपा पत्रक, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTeachers Demand Restoration of Old Pension Scheme in Mau

पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने सौंपा पत्रक

Mau News - मऊ में ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो एक मई को नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 2 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने सौंपा पत्रक

मऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आवाज उठाई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं कि गई तो एक मई मजदूर दिवस के दिन राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। अटेवा के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह ने बताया कि एनपीएस तथा यूपीएस जैसी पेंशन योजनाओं को देश के शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों ने नकार दिया है। अटेवा मऊ के जिलाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि एक अप्रैल के दिन पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी। जिसके विरोध में पूरे देश के शिक्षक और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में अटेवा के जिला महामंत्री बिरजू सरोज, अशोक मौर्या, रामविलास चौहान, श्यामसुंदर यादव, बृजेश यादव, वेद प्रकाश यादव, रामकरन, विरेंद्र कुमार, आनन्द भारती , सुकांत सलील, प्रदीप यादव, अजय साहनी, अखिलेश यादव, अशोक मौर्या, तारकेश्वर मिश्रा, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।