Shamli District Promotes Sandalwood Cultivation for Farmers Profit चंदन की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगाए पौधे, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli District Promotes Sandalwood Cultivation for Farmers Profit

चंदन की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगाए पौधे

Shamli News - शामली जिले में चंदन की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने 200 चंदन के पौधे लगाए। पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ रमेश चौहान ने चंदन की खेती के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 2 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चंदन की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगाए पौधे

शामली जिले में चंदन की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ रमेश चौहान के साथ मिलकर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में 200 चंदन के पौधे लगाए। रमेश चौहान जो पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रक्षेत्र सहायक के रूप में कार्यरत हैं, चंदन की खेती के बारे में व्यापक जानकारी रखते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को चंदन की खेती के लाभों और तकनीकों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि चंदन की खेती किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है। उन्होंने जिले के किसानों को चंदन की खेती अपनाने और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। रमेश चौहान ने कहा कि चंदन एक बहुमूल्य पौधा है, जिसकी बाजार में बहुत मांग है। उन्होंने किसानों को चंदन की खेती के बारे में उचित प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।