Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं?
- Papankusha Ekadashi 2024 : पापांकुशा एकादशी का व्रत काफी पुण्यदायक माना जाता है। पापांकुशा व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी समझा है। ये व्रत आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाएगा।
Papankusha Ekadashi 2024 : पापांकुशा एकादशी का व्रत इस साल आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाएगा। इस दिन उपवास रख कई जातक विष्णु भगवान की विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। एकादशी का व्रत काफी पुण्यदायक माना जाता है। इस व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी समझा है। आइए जानते हैं पापांकुशा एकादशी के दिन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
पापांकुशा एकादशी के दिन क्या करें- पापांकुशा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में विष्णु भगवान की पूजा करें। इस दिन व्रत न रखा हो तो सात्विक भोजन करने की कोशिश करें। व्रत रखने से पूर्व व्रत रखने का संकल्प जरूर लें। व्रत के सभी नियमों का पालन करें। पारण सूर्योदय के पाश्चात्य करना उत्तम रहेगा। इस दिन भजन-कीर्तन भी किया जाता है।
पापांकुशा एकादशी के दिन क्या न करें?
चावल- पापांकुशा एकादशी के दिन चावल का सेवन करने की मनाही है। मान्यता है पापांकुशा एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से दोष लगता है।
मास-मदिरा- पापांकुशा एकादशी के दिन मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं।
काले वस्त्र- धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापांकुशा एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनाए रखने के लिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।
तुलसी- तुलसी की पत्तियां विष्णु भगवान को बेहद प्रिय हैं, जिसके बिना भगवान को भोग नहीं लगाया जाता है। इसलिए पापांकुशा एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियों को न तो स्पर्श करना चाहिए और न ही इन्हें तोड़ना चाहिए। मन्यताओं के अनुसार, इस दिन तुलसी जी व्रत रखती हैं। इसलिए इन्हें स्पर्श करने से बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।