Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani Rashifal Saturn Transit in constellation of Rahu Horoscope know effect on 5 zodiacs including Aries and Aquarius

Shani: शनि राहु के नक्षत्र में, जानें मेष व कुंभ समेत 5 राशियों का हाल

  • Shani Rashifal Saturn Transit : राहु के नक्षत्र में शनि गोचर कर रहे हैं। शनि का नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी से जानें शनि राहु के नक्षत्र में रहकर मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि समेत 4 राशियों पर कैसा प्रभाव डालेंगे।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 11:44 AM
share Share

Shani Rashifal Saturn Transit : ज्योतिष विद्या में शनि की चाल का खास महत्व है। सभी ग्रहों के मुकाबले शनि राशि बदलने में समय ज्यादा लेते हैं। शनि के गोचर से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। इस साल शनि कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे लेकिन नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। राहु के नक्षत्र में शनि गोचर कर रहे हैं। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शनि देव ने शतभिषा नक्षत्र में गोचर किया। शनि का नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लाभकारी साबित हो सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी से जानते हैं शनि राहु के नक्षत्र में रहकर मेष व कुंभ समेत 5 राशियों पर कैसा प्रभाव डालने वाले हैं-

ये भी पढ़ें:3 शुभ में दशहरा, नोट करें सुबह से लेकर शाम तक पूजा के शुभ मुहूर्त व पूजाविधि

शनि ने नक्षत्र गोचर कब किया?

दृक पंचांग के अनुसार, 3 अक्टूबर के दिन शनि ने शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश किया था। इस समय भी शनि इसी नक्षत्र में विराजमान हैं। शतभिषा नक्षत्र के स्वामी ग्रह राहु हैं। शनि ने गोचर लगभग दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर किया था।

किस नक्षत्र से किया प्रवेश: राहु के शतभिषा नक्षत्र मे गोचर करने से पहले शनि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में विराजित थे। इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह गुरु माने जाते हैं।

राहु में नक्षत्र में शनि कब तक?

दृक पंचांग के अनुसार, 27 दिसंबर के दिन पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में उलटी चाल चलते हुए शनि देव प्रवेश करेंगे। ऐसे में शनि देव राहु के नक्षत्र में 26 दिसंबर तक रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:दशहरा पर खरीदारी कब करें? नोट कर लें शुभ मुहूर्त

शनि राहु के नक्षत्र में, मेष व कुंभ समेत 5 राशियों का हाल कैसा रहेगा-

ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष राशि, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ राशियों को विशेष लाभ होगा। परंतु मूल कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार ही परिणाम प्राप्त होंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें