Hindi Newsधर्म न्यूज़Navratri Wishes: Wish Shardiya Navratri with these top 20 wishes photos shayari quotes greetings SMS wallpaper messages

Navratri Wishes: इन टॉप 20 मैसेज, शायरी, कोट्स और शुभकामनाओं से दें शारदीय नवरात्रि की बधाई

  • Shardiya Navratri Wishes in Hindi: नवरात्रि में माता के नौ रूपों की श्रद्धा के साथ आराधना की जाती है। अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शुभकामनाओं संग शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई दें, बोलें- जय माता दी!

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 04:00 AM
share Share
Follow Us on

HappyShardiya NavratriWishes: अक्टूबर महीने की नवरात्रि को ही शारदीय नवरात्रि के रूप में जाना जाता है। शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो रहा है। मां दुर्गा की भक्ति में लीन होकर आज सभी मां की आराधना करेंगे। शारदीयनवरात्रि के इस शुभ मौके पर इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने दोस्तों औरपरिवार के सदस्यों को नवरात्रकी बधाई दें-

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

1- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

2- आओ मिलकर हम सब नवरात्रि मनाएं,

द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!

3- सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Shardiya Navratri Wishes 2024

4- शेर पर सवार,

खुशियों का वरदान,

घर-घर में मां दुर्गा पधारी,

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

5- नवरात्रि के 9 दिन मिले आपको - समृद्धि, खुशी, शिक्षा,

प्रसिद्धि, नाम, धन,

स्वास्थ्य, शक्ति और प्रतिबद्धता- का वरदान

मां दुर्गा आपको और आपके परिवार को दें आशीर्वाद

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

6- भर देती झोली मां जगदम्बे खाली!

मां दुर्गा वैष्णो वाली!

मां मुश्किल हरने वाली!

मां विपदा मिटाने वाली!

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

7- देवी दुर्गा के नौ अवतार आपको नौ गुण- शांति, शक्ति

खुशी, मानवता, ज्ञान, भक्ति, नाम,

प्रसिद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

8- देवी मां का आशीर्वाद आपके घर आएं,

आप उल्लास से नहाएं,

मुसीबतें आपसे आंखें चुराए

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Shardiya Navratri Wishes 2024

9- लो सजा गया है घर -मंदिर,

मेरी माता आने वाली है,

देवी के मंत्र-भजन कर लो याद

मां की चौकी होने वाली है।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

10- मोक्ष का मार्ग है मां,

संसार की पालनहार है मां,

सबकी भक्ति का आधार है मां,

शक्ति का अवतार है मां।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

11- शक्ति का भंडार हो तुम

दया का संसार हो तुम

नमन है मां के चरणों में

मेरी भक्ति का हर रूप हो तुम।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

12- लेके खुशियों की बहार

आया नवरात्रि का त्यौहर

आओ हम सब मिलके मनाएं

दिल में भरकर उमंग और प्यार

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

13- लाल रंग के फूलों से सजा मां का मंदिर

खुश हुआ मन,

भक्तिमय हुआ संसार

आज आयें मां आए आपके द्वार

इस नवरात्रि यही हैं मां से ये आस

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

14- मां की ये छवि निराली

जिसे पूजती दुनिया सारी

दिव्य है मां की आंखों का नूर,

मुश्किलों को मां करती हैं दूर,

नवरात्रि में आपके घर खुशहाली आए।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Shardiya Navratri Wishes 2024

15- नवरात्रि के आगमन से सराबोर मन

करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

 

16- साहस हृदय में भर दें,

जीवन खुशियों से भर दें,

संयम, सत्य, स्नेह का वर दें,

मां दुर्गा आपके जीवन में उल्लास भर दें,

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!

 

17- दुखों को दे दो विदाई, खुशियों की अब बारी है आई,

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,

देखो नवरात्रि है आई…

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

 

18- बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,

देखो अब नवरात्रि है आई…

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

 

19- मीठा मौसम

मीठी उमंग

कन्या पूजन होता है इस दिन

मां दुर्गा का साथ हो तो है इस जीवन का और ही रंग

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

 

20- फूलों की वर्षा,

सूरज की किरणे,

खुशियों की बहार,

चन्दन की खुशबु,

अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सबको,

नवरात्रि का त्योहार।

हैप्पी नवरात्रि।

अगला लेखऐप पर पढ़ें