Happy Shardiya Navratri Wishes: मां दुर्गा की भक्ति भरे Photos, SMS, Status और ग्रीटिंग्स शेयर कर कहें ‘जय माता दी’
Shardiya Navratri Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि का त्योहार गुरुवार से मनाया जाएगा। ऐसे में इन शुभकमनाओं और बधाई संदेशों के जरिए दोस्तों और परिवर के सदस्यों को दें शारदीय नवरात्रि 2024 की ढेर सारी बधाईयां।
Happy Shardiya Navratri Wishes: शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर, 2024 से शुरू हैं। आज मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। भक्त जन मां दुर्गा की 9 दिनों तक उपासना करेंगे। ऐसे में शारदीय नवरात्रि के इस शुभ मौके पर अपने परिजनों व दोस्तों को भेजें शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं-
शारदीय नवरात्रि की बधाई
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां दुर्गा आए द्वार,
लाल चुनरी सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
नवरात्रि का शुभ त्योहार
शक्ति का भंडार हो तुम
दया का संसार हो तुम
नमन है मां के चरणों में
मेरी भक्ति का हर रूप हो तुम।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मैया सहारा तेरा है,
माता सहारा तेरा है,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
हैप्पी नवरात्रि 2024
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने मैया
पल भर में हल कर डाला है
शारदीय नवरात्रि 2024की हार्दिक शुभकामनाएं।
भर देती झोली मां जगदम्बे खाली!
मां दुर्गा वैष्णो वाली!
मां मुश्किल हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
बोलें जय माता दी रोज सुबह शाम!
बरसेंगी खुशियां और पूरे होंगे काम!
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूरी हो आपकी मनोकामनाएं!
कट जाएं आप की सारी बाधाएं!
आपका परिवार मिलकर मनाएं!
शारदीय नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
शेर पर सवार,
खुशियों का वरदान,
घर-घर में मां दुर्गा पधारी,
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जब होती है धर्म की हानि!
पैदा होते हैं असुर अभिमानी!
तब अवतार ले मां दुर्गा आती हैं!
इस पृथ्वी को अधर्म से मुक्त कराती हैं!
शारदीय नवरात्रि में वह आयी थी!
महिषासुर का अस्तित्व मिटाई थी!
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवी मां का आशीर्वाद आपके घर आएं,
आप उल्लास से नहाएं,
मुसीबतें आपसे आंखें चुराए
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।