Happy New Year 2025 Wishes : नए साल पर अपनों को भेजें ये लेटेस्ट 15 मैसेज, ऐसे कहें हैप्पी न्यू ईयर
- लोगों में नववर्ष को लेकर उत्साह है। नया साल खुशियों व उमंग से भरा हो, सबकी यही ख्वाहिश है। नए साल के आगमन पर लोग अपने परिवारजनों व मित्रों को बधाई संदेश भेजते हैं।
New Year 2025 Wishes Messages : लोगों में नववर्ष को लेकर उत्साह है। नया साल खुशियों व उमंग से भरा हो, सबकी यही ख्वाहिश है। भारत सहित दुनिया भर के लोग 2024 को अलविदा कह चुके हैं और नए साल का जश्न शुरू हो गया है। लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी देते हैं। 2025 का जश्न मनाया जा रहा है। नए साल के आगमन पर लोग अपने परिवारजनों व मित्रों को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ चुनिंदा न्यू ईयर मैसेज, जिन्हें भेजकर आप अपनों का दिल जीत सकते हैं।
Happy New Year Wishes
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभाव विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा।
नए साल 2025 की हार्दिक बधाई !
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 !
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
नव वर्ष की मंगलकामनाएं!
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात ।
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की शुभकामनाएं।
कोई दुख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो।
कोई दिल न तोड़े, कोई किसी का साथ न छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता रहे
काश 2025 ऐसा होगा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा
खुशियों का तिलक, सफलता का साया
यही हो नए साल का नया आयाम
नव वर्ष की मंगलकामनाएं !
जीवन की यात्रा का हर क्षण महान बने
ये साल आपके साहस का जयगान करें।
नववर्ष की मंगलकामनाएं !
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसाओ आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
Happy New Year 2025
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की हार्दिक बधाई !
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो ।
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
नव वर्ष की मंगलकामनाएं 2025 !
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।