Happy New Year 2025: नए साल के मौके पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश,
- Happy New Year 2025: आप सभी को नववर्ष 2025 की एडवांस में शुभकामानाएं। नए साल की शुरुआत से पहले ही जश्न का माहौल शुरू हो जाता है। आप सभी नए साल 2025 की बधाईयां देने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश….
Happy New Year 2025: आप सभी को नववर्ष 2025 की एडवांस में शुभकामानाएं। नए साल की शुरुआत से पहले ही जश्न का माहौल शुरू हो जाता है। यह ऐसा समय है जब नया साल अपनी बांहे फैलाकर एक नई ऊर्जा, नई ताजगी के साथ ही अगले नए 365 दिनों के साथ हमारे सामने आने वाला है। व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेश शेयर किए जा रहे हैं। आपके लिए हम लेकर आएं खूबसूरत शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपनों को भेजकर नया साल विश कर सकते हैं। ऐसे मौके पर आप सभी नए साल 2025 की बधाईयां देने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश….
दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2025
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाए हैं,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाए हैं,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2025
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नएसाल की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।