Karwa Chauth Wishes For Partner: 'सात जन्म का साथ मिले...!', ये रहें करवा चौथ की बधाई के टॉप 10 मैसेज
- Karwa Chauth Wishes For Husband and Wife 2024: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म में कठिन व्रतों में से एक माना गया है। करवा चौथ की पति-पत्नी एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेजें पार्टनर को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं-
Karwa Chauth Wishes 2024 For Partner: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 20 अक्तूबर 2024, रविवार को है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चंद्रमा निकलने पर चंद्रदर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। करवा चौथ व्रत के दिन पार्टनर एक-दूसरे को खास संदेश भेजकर बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी चांद का दीदार करने से पहले अपने प्यार व अपनों को भेजें करवा चौथ व्रत की हार्दिक बधाई-
1. सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवनसाथी का साथ मिले
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
जब भी तुम्हें याद करूं तू पास मिले
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
2. करवा रानी मेरा बना रहे सुहाग
करवा रानी करवा ले लो
सुघड़ सुहागन करवा ले लो
मां करवा अपना हम दोनों को आशीष दे दो
Happy Karwa Chauth 2024
3. आज रखा है मैंन करवा चौथ व्रत
आपकी लंबी हो खूब उम्र
हर जन्म में मुझे आपका साथ मिलेगा
करवा माता मुझे ऐसा आशीर्वाद दें
हैप्पी करवा चौथ 2024
4. आया है करवा चौथ का त्योहार
लाए आपके जीवन में खुशियां हजार
करवा माता के आशीर्वाद से
हमेशा सलामत रहे सुहाग आपका
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
5. दिल मेरा फिर से मांगता है तेरा प्यार
प्यासे नयना फिर से मांगते हैं दीदार
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी मांगता है पूरा संसार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
6. जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो करवाा चौथ का व्रत हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
हैप्पी करवा चौथ 2024
7. सातों जन्म में आपका साथ मिले
हर पल हम दोनों एक-दूसरे का निभाएंगे साथ
सुख ही नही दुःख की घड़ी में
पति-पत्नी बनकर बनेंगे एक-दूसरे की आड़
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
8. करवा चौथ का ये त्योहार
आया है और लाया है खुशियां हजार
यही है दुआ हमारी
हम हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहे हमारा छोटा सा परिवार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
9. मेहंदी का रंग और गहरा
सुहाग रहे सदा आबाद
घर में आएं खुशियां
शुभ हो आपके लिए करवा चौथ का त्योहार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
10 . चांद की रोशनी की तरह रोशन रहे जीवन आपका
रिश्ते में बरकरार रहे विश्वास और प्रेम की डोर
करवा चौथ की शुभकामनाएं 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।