Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़West Bengal CM Mamata Banerjee slams Bangladesh over taking kolkata back will be have only lollypop

'आप कब्जा करेंगे तो हम क्या लॉलीपॉप खाते रहेंगे', बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि आप कहते हैं कि आप (बांग्ला, बिहार, ओडिशा) पर कब्जा कर लेंगे। आपमें वह दम नहीं है और हम क्या बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे? इसके बारे में सोचना भी मत। भारत अखंड है। हम सब एक हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताMon, 9 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को सख्त नसीहत दी है और दो टूक लहजे में कहा है कि आप अगर हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम क्या चुपचाप बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बांग्लादेशियों को जमकर फटकार लगाई और सख्त लहजे में कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई।

ममता बनर्जी ने आज विधानसभा में कहा, "किसी ने कलकत्ता पर कब्जा करने की बात कही। कुछ ने फिर से पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा की वापसी की मांग करने की धमकी दी है। अगर कोई कोलकाता या बंगाल पर कब्जा करने आएगा तो राज्य सरकार चुप नहीं बैठेगी और लॉलीपॉप नहीं खाती रहेगी।" मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि भारत अभिन्न है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश की राजनीति को लेकर ना कोई सिरदर्द है और न कुछ लेना-देना।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि हम दंगा नहीं, शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि यहां सही तरीके से रहिए। कुछ फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। एक खास राजनीतिक दल ऐसा कर रहा है। राजनीति मत कीजिए। वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा।"

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, "आप कहते हैं कि आप (बांग्ला, बिहार, ओडिशा) पर कब्जा कर लेंगे। आपमें वह दम नहीं है और हम क्या बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे? इसके बारे में सोचो भी मत। भारत अखंड है। हम सब एक हैं। हमारा बांग्लादेश की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हमें किसी के उकसावे में भी नहीं आना चाहिए।"

ममता बनर्जी की यह टिप्पणी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिज़वी समेत कुछ लोगों के उन व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद आई है, जिसमें बांग्लादेशी सेना का पूर्व सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने चेतावनी दी कि उसका कौशल भारतीय सेना से कहीं अधिक है और चार दिन में कलकत्ता पर कब्जा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:विवादों के बीच बांग्लादेश पहुंचे विदेश सचिव;हिंदुओं की सुरक्षा पर क्या होगा रुख?
ये भी पढ़ें:हिंदुओं को परेशान करने पर उतारू बांग्लादेशी पुलिस, अब सैकड़ों पर एकसाथ FIR
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, हिन्दू संगठनों ने गाजियाबाद में किया प्रोटेस्ट
ये भी पढ़ें:'बांग्लादेश में इस्कॉन भक्तों का विनाश करो', आरोप- दुष्प्रचार कर रहे कट्टरपंथी

रिज़वी ने दावा किया था कि अगर भारत चटगांव पर दावा कर सकता है (हालांकि भारत ने इस तरह का कोई दावा नहीं किया है), तो बांग्लादेश भी नवाब सिराजुदौला के बंगाल, बिहार, उड़ीसा को वापस चाहेगा। और बांग्लादेश के पास भी ताकत भी है। उन्होंने दावा किया था कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अपने सशस्त्र बलों, कानून-प्रवर्तन बलों की शक्ति का उपयोग आकाश, धरती, जमीन और पानी में हर जगह कर रहे हैं, और वह शक्ति कम नहीं है।

बता दें कि भले ही रिजवी या अन्य बांग्लादेशी ऐसा कहें, लेकिन हकीकत यही है कि भारत की सैन्य शक्ति के मुकाबले में बांग्लादेश कहीं नहीं टिकता है। भारत बांग्लादेश के मुकाबले कई गुना आगे है। ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट 2024 के मुताबिक भारत दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश है। वहीं बांग्लादेश 37वें स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें