'आप कब्जा करेंगे तो हम क्या लॉलीपॉप खाते रहेंगे', बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि आप कहते हैं कि आप (बांग्ला, बिहार, ओडिशा) पर कब्जा कर लेंगे। आपमें वह दम नहीं है और हम क्या बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे? इसके बारे में सोचना भी मत। भारत अखंड है। हम सब एक हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को सख्त नसीहत दी है और दो टूक लहजे में कहा है कि आप अगर हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम क्या चुपचाप बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बांग्लादेशियों को जमकर फटकार लगाई और सख्त लहजे में कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई।
ममता बनर्जी ने आज विधानसभा में कहा, "किसी ने कलकत्ता पर कब्जा करने की बात कही। कुछ ने फिर से पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा की वापसी की मांग करने की धमकी दी है। अगर कोई कोलकाता या बंगाल पर कब्जा करने आएगा तो राज्य सरकार चुप नहीं बैठेगी और लॉलीपॉप नहीं खाती रहेगी।" मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि भारत अभिन्न है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश की राजनीति को लेकर ना कोई सिरदर्द है और न कुछ लेना-देना।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि हम दंगा नहीं, शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि यहां सही तरीके से रहिए। कुछ फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। एक खास राजनीतिक दल ऐसा कर रहा है। राजनीति मत कीजिए। वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा।"
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, "आप कहते हैं कि आप (बांग्ला, बिहार, ओडिशा) पर कब्जा कर लेंगे। आपमें वह दम नहीं है और हम क्या बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे? इसके बारे में सोचो भी मत। भारत अखंड है। हम सब एक हैं। हमारा बांग्लादेश की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हमें किसी के उकसावे में भी नहीं आना चाहिए।"
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिज़वी समेत कुछ लोगों के उन व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद आई है, जिसमें बांग्लादेशी सेना का पूर्व सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने चेतावनी दी कि उसका कौशल भारतीय सेना से कहीं अधिक है और चार दिन में कलकत्ता पर कब्जा कर सकते हैं।
रिज़वी ने दावा किया था कि अगर भारत चटगांव पर दावा कर सकता है (हालांकि भारत ने इस तरह का कोई दावा नहीं किया है), तो बांग्लादेश भी नवाब सिराजुदौला के बंगाल, बिहार, उड़ीसा को वापस चाहेगा। और बांग्लादेश के पास भी ताकत भी है। उन्होंने दावा किया था कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अपने सशस्त्र बलों, कानून-प्रवर्तन बलों की शक्ति का उपयोग आकाश, धरती, जमीन और पानी में हर जगह कर रहे हैं, और वह शक्ति कम नहीं है।
बता दें कि भले ही रिजवी या अन्य बांग्लादेशी ऐसा कहें, लेकिन हकीकत यही है कि भारत की सैन्य शक्ति के मुकाबले में बांग्लादेश कहीं नहीं टिकता है। भारत बांग्लादेश के मुकाबले कई गुना आगे है। ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट 2024 के मुताबिक भारत दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश है। वहीं बांग्लादेश 37वें स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।