Hindi Newsदेश न्यूज़ISKCON officials claims sectarian spreading disinformation to Destroy ISKCON devotees

'बांग्लादेश में हिंदू भक्तों का विनाश करो', इस्कॉन का आरोप- प्राइवेट जेट से घूमकर दुष्प्रचार कर रहे कट्टरपंथी

  • बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के नए दौर के बीच कोलकाता में इस्कॉन प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी देशभर में घूमकर इस्कॉन भक्तों के विनाश का आह्वान कर रहे हैं।

Gaurav Kala कोलकाता, भाषाSun, 8 Dec 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर चल रहा है और मोहम्मद यूनुस सरकार मुंह पर अंगुलि रखे तमाशा देख रही है। अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच कोलकाता में इस्कॉन प्रवक्ता ने बड़ा दावा किया है। उनका आरोप है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी प्राइवेट जेट्स में घूम-घूमकर इस्कॉन भक्तों और समर्थकों के विनाश का आह्वान कर रहे हैं। देशभर में इस्कॉन के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार की निष्क्रियता की भी आलोचना की है।

अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने रविवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी समूह खुलेआम इस्कॉन भक्तों और उनके समर्थकों के विनाश का आह्वान करते हुए उपदेश दे रहे हैं।

दास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, “पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में कट्टरपंथी निजी विमानों से देश भर में घूम रहे हैं और इस्कॉन भक्तों व उनके समर्थकों के विनाश का आह्वान करते हुए उपदेश दे रहे हैं। इन कट्टरपंथियों से निपटने में बांग्लादेशी सरकार की निष्क्रियता और भी भयावह है।”

सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी सामने आया है, जिसकी पीटीआई-भाषा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक बांग्लादेशी कट्टरपंथी नेता पर इस्कॉन को कथित तौर ‘कैंसर’ के रूप में संदर्भित करता है और अपने समर्थकों से बांग्लादेश के ‘सभी इस्कॉन प्रतिष्ठानों को उखाड़ फेंकने’ का आह्वान करता है।

दास ने चेतावनी दी कि इस तरह के अनियंत्रित घृणास्पद भाषण और उकसावे से अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क सकती है। उन्होंने आग्रह किया, “इन व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जागो दुनिया।” दास ने हालांकि सोमवार को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की द्विपक्षीय बैठक से सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें