Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Kolkata magician PC Sorcar Jr sparked buzz by placing swayamvar ad to find tall and handsome husbands for 3 daughters

चाहिए लंबा और सुंदर वर, चर्चा में क्यों जादूगर पीसी सरकार की तीन बेटियों के स्वयंवर का विज्ञापन

जादूगर पीसी सरकार जूनियर अपने परिवार में इस तरह का जलवा बिखरने और लोगों का मनोरंजन करने वाले इकलौते सितारे नहीं हैं। उनकी तीन बेटियां मेनका, मुमताज़ और मौबानी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताMon, 11 Nov 2024 04:47 PM
share Share

कोलकाता के मशहूर जादूगर पीसी सरकार ने अपनी तीन बेटियों की शादी के लिए स्वयंवर का एक विज्ञापन रविवार को समाचार पत्र के 'पत्र-पत्री चाय' कॉलम में छपवाया है। इसके बाद इस विज्ञापन की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। कई लोगों को इस ऐड ने आश्चर्यचकित कर दिया है, जबकि कुछ लोगों ने इसकी प्रामाणिकता पर ही संदेह जताया है। विज्ञापन के मुताबिक, जादूगर पीसी सरकार जूनियर अपनी तीन बेटियों के लिए स्वयंवर आयोजित करना चाहते हैं। उसके लिए उन्हें तीन योग्य वर की तलाश है।

सरकार ने विज्ञापन में जो शर्तें बताई हैं, उसने लोगों को चकित कर दिया है। विज्ञापन में सरकार ने लिखा है कि उन्हें तीन बेटियों के लिए जाति और पंथ का भेदभाव किए बिना लंबा और सुंदर वर चाहिए, जिसकी उम्र 38 से 45 साल के बीच हो और अपने पैरों पर खड़ा हो। यह विज्ञापन परंपरागत शादी के विज्ञापनों से हटकर है। इसलिए लोगों को इसकी शर्तों पर अचरज हो रहा है।

मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर अपने परिवार में इस तरह का जलवा बिखरने और लोगों का मनोरंजन करने वाले इकलौते सितारे नहीं हैं। उनकी तीन बेटियां मेनका, मुमताज़ और मौबानी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। सबसे बड़ी बेटी मेनका ने जहां अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए दर्शकों को अपने जादू से मंत्रमुग्ध किया है, वहीं मुमताज़ और मौबानी दोनों ने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ें:अमित शाह ने मिलने बुलाया है, कोलकाता रेप केस की पीड़िता के पिता बोले
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के होटल में मिला कोलकाता के प्रोफेसर का शव, आखिर कैसे हो गई मौत
ये भी पढ़ें:24 नवंबर को होनी है चोरों ने तीन लाख
ये भी पढ़ें:प्रेम जाल में फंसाकर की शादी, दुल्हन बनी तो कर दिया कांड, कोर्ट के आदेश पर FIR

हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में पीसी सरकार की सबसे छोटी बेटी मौबानी ने शादी के प्रति अपने परिवार के अपरंपरागत दृष्टिकोण को उजागर करते हुए कहा कि वह 'जीवनसाथी' की अवधारणा में विश्वास करती हैं और महसूस करती हैं कि रिश्ते, चाहे प्रेम के माध्यम से हों या व्यवस्थित, दो दिलों को जोड़ने वाले होने चाहिए। स्वयंवर परंपरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीवन साथी चुनने की एक खूबसूरत प्रक्रिया है, जहां लड़कियों को अपना जीवनसाथी चुनने की आजादी है।

उन्होंने कहा, " मैं इस शादी को इसी तरह देखती हूं।" उन्होंने कहा, "आज के मीडिया उद्योग में बाहरी सुंदरता मायने रखती है, लेकिन उनके लिए जो सबसे ज़्यादा मायने रखती है, वह है ईमानदारी और दयालु दिल। आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ एक ही छत के नीचे रहने में सक्षम होना चाहिए जिसका दिल सुंदर हो।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें