अमित शाह ने मिलने बुलाया है, कोलकाता रेप केस की पीड़िता के पिता बोले
- प्रदेश के भाजपा नेताओं ने कहा था कि वे 27 अक्टूबर को कोलकाता की यात्रा के दौरान गृह मंत्री के साथ पीड़िता के माता-पिता की मुलाकात कराने की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के पिता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, जिन्होंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है। हालांकि, पीड़िता के पिता ने शाह के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में और जानकारी देने से तथा यह बताने से इनकार कर दिया कि मुलाकात कब और कहां होगी।
पीड़िता के पिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने उनसे (अमित शाह से) बात की है। उन्होंने मुझे (मिलने के लिए) बुलाया है। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता लेकिन मुलाकात होगी।’ पीड़िता के माता-पिता ने इससे पहले 22 अक्टूबर को शाह को पत्र लिखकर, न्याय पाने में मार्गदर्शन और मदद के लिए उनसे मुलाकात का समय देने का अनुरोध किया था।
प्रदेश के भाजपा नेताओं ने कहा था कि वे 27 अक्टूबर को कोलकाता की यात्रा के दौरान गृह मंत्री के साथ पीड़िता के माता-पिता की मुलाकात कराने की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। पीड़िता के माता-पिता ने कहा था कि वे शाह की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात न कर पाने से परेशान नहीं हैं और उम्मीद जताई थी कि भविष्य में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का अवसर मिल सकता है।
ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था, जिसके बाद जूनियर चिकित्सकों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में 'काम बंद' कर दिया था। अस्पताल में, प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।