Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married by trapping in love, committed a crime when she became the bride, FIR on court's order

प्रेम जाल में फंसाकर की शादी, दुल्हन बनी तो कर दिया कांड, कोर्ट के आदेश पर FIR

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती ने पहले शादी की उसके बाद ससुराल पहुंचकर नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 09:07 AM
share Share

बाराबंकी जिले में प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती ने पहले शादी की उसके बाद ससुराल पहुंचकर नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध धोखधड़ी करने व चोरी किए जाने सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मोहम्मदपुर खाला थाना के सरसंडा गांव निवासी गिरधर गोपाल पुत्र कृष्णानंद शुक्ल ने दिए गए तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई भूपेंद्र शुक्ल कुछ माह पूर्व मध्यप्रदेश के सिंधी क्षेत्र में काम करने के लिए गया था। जहां पर उसकी प्रिया सिंह से दोस्ती हो गई। युवती ने उसके भाई को प्रेमजाल में फंसा लिया। 22 अप्रैल को भाई भूपेंद्र के साथ वह लखनऊ आकर आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद भाई उसे ससुराल सरसंडा ले आया। यहां पर वह कुछ दिन रुकी और लखनऊ चली गई।

आठ मई को प्रिया सिंह अपने ससुराल सरसंडा भाई अमन सिंह व पिता अरविन्द बहादुर चौहान के साथ पहुंची। जहां सभी रात को रुके थे। भोर में तीनों लोग गायब हो गए। जाते वक्त एक लाख रुपए नगद और करीब दो से तीन लाख रुपए के सोने के जेवर भी उठा ले गई। काफी तलाश के बाद जब भाई के साथ मध्यप्रदेश पहुंचे तो उसने झूठे केस में जेल भिजवा दिया। वहां से वापस आने के बाद मोहम्मदपुर खाला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर युवती प्रिया सिंह, भाई अमन और पिता अरविंद निवासी सिंधी मध्यप्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें