24 नवंबर को होनी है शादी, चोरों ने तीन लाख के जेवर व नकदी उड़ाए
बस्ती के बेहिल गांव में चोरों ने एक शादी की तैयारी वाले घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने तीन लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत बेहिल गांव में रविवार की रात चोरों ने एक शादी की तैयारी वाले घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी परिवारीजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है। बेहिल निवासी फूलचंद पुत्र नंदलाल की बेटी की शादी 24 नवंबर को है। लिहाजा शादी में बेटी को देने के लिए जेवरात आदि सामानों की खरीदारी परिजन कर चुके थे। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। कमरे में रखा ज्वेलरी व नकदी वाला बक्सा चोर उठा ले गए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात व नकदी को निकाल लिया और बक्सा घर के बगल पड़ोसी शिव कुमार सिंह के छत पर फेंक कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह फूलचंद की पत्नी गेना देवी कमरे में खाना बनाने के लिए सब्जी लेने के लिए गई थी तो उन्हें कमरे में रखा बक्सा नहीं दिखा। शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए। खोजबीन करने पर पड़ोसी की छत पर खाली बक्सा फेंका मिला। थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।