बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम बनाते वक्त भीषण विस्फोट, तीन लोगों की मौत; मकान ही ढह गया
- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। खबर है कि इस मकान में अवैध रूप से बम तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान धमाका हो गया।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका मामून मुल्ला नाम के शख्स के घर पर हुआ, जहां अवैध तरीके से बम बनाए जा रहे थे। कच्चा बम बांधने के दौरान विस्फोट हुआ और वहां मौजूद तीन लोग मारे गए। इसके अलावा धमाका इतना भीषण था कि मकान भी जमींदोज हो गया। गिरे हुए मकान और उसके मलबे का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
विस्फोट में मकान मालिक मामून मुल्ला भी मारा गया है। उसके अलावा दो अन्य लोग सकीरुल सरकार और मुस्तकीन भी मारे घए हैं। मुस्तकीन सागरपाड़ा की महराब कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस का कहना है यह घटना रविवार रात की है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन लोगों को मृत पाया गया। धमाके के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह का उपद्रव न हो सके। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मलबे को हटाया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि कुछ और लोगों के भी शव मिल सकते हैं। मुर्शिदाबाद में पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं। इलाके में अवैध बम तैयार करने का एक कारोबार ही चलता रहा है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अब सख्ती बरती जा रही है और ऐसे मामलों में लगाम कसी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।