Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Update 1 January 2025 UP North India Cold Relief IMD Prediction Good News Delhi Bihar Weather Forecast

Weather Update: UP समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कब मिलेगी राहत, IMD ने दी खुशखबरी

  • Weather Update, Cold Relief: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के लिए राहत देते हुए बताया है कि न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। यानी कि जो ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

Weather Update, Cold Relief IMD Prediction: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है और फिर स्थिति में सुधार होगा। यानी कि IMD ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दो दिनों बाद कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। पांच दिनों तक उत्तर भारत का न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। हालांकि, अगले एक हफ्ते तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी व उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश का अलर्ट है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रिकॉर्ड की गई। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा, तमिलनाडु में बहुत से बहुत भारी बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में एक से तीन जनवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में पांच जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में चार से छह जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने जा रही है।

इन दिनों जम्मू कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में 4-9 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं, मध्य और पूर्वी भारत में यह 9-14 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के लिए राहत देते हुए बताया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। यानी कि जो ठंड पिछले 24 घंटे में बढ़ गई है, उससे थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला, जबकि उसके बाद इसमें भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। सेंट्रल और गुजरात में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने के संकेत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:MP Weather: अभी और सताएगी सर्दी या राहत, कोहरे पर मौसम विभाग का अपडेट
ये भी पढ़ें:आसमान में बादल और कोहरा, नये साल के पहले दिन बिहार में कैसा रहेगा मौसम; पढ़ें
ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में तेज बर्फीली हवाएं, पारा धड़ाम, कोहरा-गलन; शीतलहर का अलर्ट

यहां के लिए कोल्ड डे की वॉर्निंग

मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में एक जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहेगी, जबकि दो जनवरी को यूपी के कुछ इलाकों में कोल्ड डे रहेगा। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी एक और दो जनवरी को कोल्ड डे के हालात रहने वाले हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा में दो जनवरी तक सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में तीन जनवरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में छह जनवरी तक घना कोहरा छाया रहने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें